ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा डेनेक्स की महिलाएं मां दंतेश्वरी के लिए बना रही अनोखी चीज - dantewada latest news

दंतेवाड़ा के डेनेक्स गारमेंट्स की महिलाएं मां दंतेश्वरी के लिए 1100 मीटर की चुनरी तैयार कर रही है. 300 महिलाएं मिलकर ये काम कर रही है. 22 मई को महिलाएं चुनरी के साथ रोड शो भी निकालेंगी. इस चुनरी को सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे के दौरान माता को अर्पित करेंगे. (Women of Dantewada Denex made long chunari )

Women of Dantewada Denex made long chunari
दंतेवाड़ा डेनेक्स की महिलाओं ने बनाई लंबी चुनरी
author img

By

Published : May 20, 2022, 5:26 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की महिलाएं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है. दंतेवाड़ा ब्रांस डेनेक्स गारमेंट में काम करने वाली महिलाएं मां दंतेश्वरी के लिए 1100 मीटर लंबी चुनरी तैयार कर रही है. जिसे सीएम भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी को समर्पित करेंगे और प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे. बताया जा रहा है भूपेश बघेल 23 मई को दंतेवाड़ा का दौरा कर सकते हैं. (long chunari for maa Danteshwari )

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के लिए चुनरी: मां दंतेश्वरी को पहली बार 1100 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी. डेनेक्स में काम कर रही 300 महिलाएं मिलकर ये चुनरी तैयार कर रही है. माता के लिए चुनरी तैयार करने को लेकर महिलाएं भी काफी उत्साहित हैं. महिलाओं का कहना है कि " शुक्रवार तक चुनरी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम मां दंतेश्वरी को समर्पित करने चुनरी तैयार कर रहे हैं" . चुनरी तैयार होने के बाद महिलाएं 22 मई को एक रोड शो निकालेंगी. इससे पहले डेनेक्स की महिलाओं ने 8000 मीटर की चुनरी मंदसौर में मां नर्मदा मैया को समर्पित की थी.

डेनेक्स ब्रांड नहीं, दंतेवाड़ा की है पहचान

डेनेक्स में 500 से ज्यादा को मिला रोजगार: दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट हारम का शुभारंभ 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री बघेल ने किया था. जिसमें जिले के गारमेन्ट के क्षेत्र में स्वयं का डेनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़ा उत्पादन का काम शुरू किया गया. अब तक 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. डेनेक्स में 1,200 परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली गई है. जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार दिया गया. इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकड़ना, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई गई. फैक्ट्री में तमाम आधुनिक तकनीकों से काम किया जा रहा है.

और भी यूनिट किए जाएंगे स्थापित: इस भव्य फैक्ट्री में यहां कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. ये प्रयास दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की महिलाएं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है. दंतेवाड़ा ब्रांस डेनेक्स गारमेंट में काम करने वाली महिलाएं मां दंतेश्वरी के लिए 1100 मीटर लंबी चुनरी तैयार कर रही है. जिसे सीएम भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी को समर्पित करेंगे और प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे. बताया जा रहा है भूपेश बघेल 23 मई को दंतेवाड़ा का दौरा कर सकते हैं. (long chunari for maa Danteshwari )

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के लिए चुनरी: मां दंतेश्वरी को पहली बार 1100 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी. डेनेक्स में काम कर रही 300 महिलाएं मिलकर ये चुनरी तैयार कर रही है. माता के लिए चुनरी तैयार करने को लेकर महिलाएं भी काफी उत्साहित हैं. महिलाओं का कहना है कि " शुक्रवार तक चुनरी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हम मां दंतेश्वरी को समर्पित करने चुनरी तैयार कर रहे हैं" . चुनरी तैयार होने के बाद महिलाएं 22 मई को एक रोड शो निकालेंगी. इससे पहले डेनेक्स की महिलाओं ने 8000 मीटर की चुनरी मंदसौर में मां नर्मदा मैया को समर्पित की थी.

डेनेक्स ब्रांड नहीं, दंतेवाड़ा की है पहचान

डेनेक्स में 500 से ज्यादा को मिला रोजगार: दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट हारम का शुभारंभ 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री बघेल ने किया था. जिसमें जिले के गारमेन्ट के क्षेत्र में स्वयं का डेनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़ा उत्पादन का काम शुरू किया गया. अब तक 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. डेनेक्स में 1,200 परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली गई है. जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार दिया गया. इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकड़ना, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई गई. फैक्ट्री में तमाम आधुनिक तकनीकों से काम किया जा रहा है.

और भी यूनिट किए जाएंगे स्थापित: इस भव्य फैक्ट्री में यहां कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. ये प्रयास दंतेवाड़ा जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए नींव का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.