दंतेवाड़ा में एनएमडीसी का घेराव, जनसुनवाई का किया विरोध - किरंदुल के विद्यानगर चौक
villagers protest against NMDC दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला के डिपाजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण के लिए बुलाई गई जनसुनवाई का सयुंक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति ने विरोध किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किरंदुल के विद्यानगर चौक पर सड़क को जामकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला के डिपाजिट 14 के क्षमता विस्तारीकरण के लिए बुलाई गई जनसुनवाई का सयुंक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति ने विरोध किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किरंदुल के विद्यानगर चौक पर सड़क को जामकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. villagers protest against NMDC
सैकड़ों ग्रामीणों ने की जनसुनवाई के विरोध में नारेबाजी: जनसुनवाई में सभी गांव के लोगों को नहीं बुलाए जाने पर विरोध करने सैकड़ों ग्रामीण जनसुनवाई के विरोध में नारेबाजी करते रहे. सयुंक्त पंचायत कमेटी के लोगों ने कहा "मादाडी, चोलनार, कडमपाल, बेंगपाल, दुगेली जैसे गांवों के लोगों को जनसुनवाई में बुलाया गया है. बैलाडीला पहाड़ के पीछे बुरगिल पंचायत के पांच गांव, पुसनार पंचायत के 8 पारा, गंगालूर, गोंगला, मेटटा पाड, कमकानार, हिरोली, गुमियापाल जैसे गांवों को भी ग्रामीणों ने प्रभावित बताया.