दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से IED प्लांट किए थे, ये IED दो अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे, लेकिन जवानों ने IED बरामद कर निष्क्रिय कर दिए.
दरअसल गुरुवार को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग है, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर अरनपुर सीआरपीएफ कैम्प की 111वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान उन्हें डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 2-2 किलो के दो आईईडी मिले, जिन्हें जवानों ने डिफ्यूज कर दिया.
बता दें कि लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि नक्सली कहीं आगजनी कर रहे हैं, तो कहीं सड़क खोद रहे हैं, तो कहीं प्रेशर बम लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जवान लगातार उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं.