दंतेवाड़ाः जिले के गीदम थाना इलाके में शादी का प्रलोभन दे कर एक व्यक्ति के द्वारा लगातार दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार किया. मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
अटल आवास पारा में रहने वाले पास्टर बाबूलाल ने थाना इलाके की एक महिला को शादी का प्रलोभन दिया. उसके साथ लगातार अनाचार करता रहा. जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात के लिए दबाव (pressure to have an abortion) बनाया. दवा खिलाई. दवा के प्रभाव से महिला को अत्यधिक रक्त स्त्राव हुआ. जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई. परिजनों ने पीड़िता को गीदम हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
गर्भपात की कोशिश पर हालत गंभीर, परिजन पहुंच गए थाने
उसकी गंभीर हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इधर, आरोपी बाबूलाल मौके से फरार हो गया. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एसडीओपी आशारानी के नेतृत्व में टीम बना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद आरोपी पास्टर को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की 370 और अन्य धाराएं पंजीबद्ध की है.