दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में एक दिवसीय ई-कैंसर शिविर का आयोजन किया गया. जिसके लिए जिला चिकित्सालय विभाग ने एक हफ्ता पहले सभी ब्लॉक में प्रचार किया था. जिला प्रशासन ने चारों ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी थी. इस शिविर में दूरदराज से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
डॉ. डीआर खूंटे ने बताया कि जिला मुख्यालय में ई-कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूरदराज से लोग अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं. इस कैंसर शिविर में लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी दी जा रही है और बताया जा रहा है कि इसका इलाज समय पर कराने से कैंसर किस प्रकार रोका जा सकता है.
पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021: रायपुर में यातायात प्रशिक्षण और नेत्र शिविर का आयोजन
समय-समय पर लगाया जाता है शिविर
डॉक्टर खूंटे ने बताया कि अब तक 35 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसके लिए प्रशासन उन्हें नि:शुल्क दवाइयां और इलाज के लिए अन्य सुविधा उपलब्ध करा रहा है. शासन-प्रशासन समय-समय पर गांव-गांव में कैंसर शिविर लगाता है. जिसकी वजह से गांव वाले भी जागरुक हो रहे हैं.
स्थानीय भाषा में समझा रही टीम
डॉ. गीतू हरित ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-गांव में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम को प्रशिक्षण दिया है. जिससे गांव-गांव में कैंसर के इलाज का प्रचार-प्रसार किया जा सके. गांव के अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंसर शिविर का आयोजन कर रही है. गांव के लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी दी जा रही है. डॉ. ने बताया कि हमारी टीम हलवा, गोंडी भाषा में भी ग्रामीणों को समझाती है.