ETV Bharat / state

Naxalites TCOC week किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस 12 मई तक रद्द

नक्सलियों के टीसीओसी सप्ताह के कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को 12 मई तक बंद करने का फैसला रेलवे ने लिया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रेलवे ने ये आदेश जारी किया है.

Naxalites TCOC week effect on trains
किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर
author img

By

Published : May 7, 2023, 9:53 AM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग में नक्सली TCOC सप्ताह मना रहे हैं. इसी के चलते किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन और नाइट एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें 12 मई तक रद्द रहेगी. किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी. ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों के बंद को लेकर आदेश जारी किया है. नक्सल दहशत की वजह से रेलवे ने यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं नक्सली: शनिवार को दंतेवाड़ा किरंदुल के बीच मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. मालगाड़ी डिरेल होने से लगभग 2 घंटे रेल मार्ग बाधित रहा. रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान भी हुआ. रेलवे को संदेह है कि यह नक्सलियों की करतूत है. नक्सलियों का TCOC भी चल रहा है. इसी के तहत रेलवे के अफसरों को आशंका है कि, नक्सली यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस वजह दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है.

Bijapur Encounter छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में मारा गया नक्सली, हथियार बरामद

नक्सलियों के निशाने पर होता है ट्रैक: किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग हमेशा नक्सलियों के निशाने पर रहा है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो नक्सलियों ने ज्यादातर दंतेवाड़ा जिले के बासनपुर झिरका के जंगल में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है. जिससे रेलवे वा एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इसलिए बंद कर दी जाती हैं यात्री ट्रेनें: जब भी नक्सली TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपेन) बंद सप्ताह मनाते हैं तो रेलवे विभाग सुरक्षा को देखते हुए यात्री ट्रेन बंद कर देता है. इसका मकसद यात्री ट्रेनों और पैसेंजर्स को किसी भी संभावित नुकसान से बचाना है.

दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग में नक्सली TCOC सप्ताह मना रहे हैं. इसी के चलते किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन और नाइट एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें 12 मई तक रद्द रहेगी. किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी. ईको (ईस्ट कोस्ट) रेलवे मंडल ने यात्री ट्रेनों के बंद को लेकर आदेश जारी किया है. नक्सल दहशत की वजह से रेलवे ने यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं नक्सली: शनिवार को दंतेवाड़ा किरंदुल के बीच मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. मालगाड़ी डिरेल होने से लगभग 2 घंटे रेल मार्ग बाधित रहा. रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान भी हुआ. रेलवे को संदेह है कि यह नक्सलियों की करतूत है. नक्सलियों का TCOC भी चल रहा है. इसी के तहत रेलवे के अफसरों को आशंका है कि, नक्सली यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस वजह दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है.

Bijapur Encounter छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में मारा गया नक्सली, हथियार बरामद

नक्सलियों के निशाने पर होता है ट्रैक: किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग हमेशा नक्सलियों के निशाने पर रहा है. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों की बात करें तो नक्सलियों ने ज्यादातर दंतेवाड़ा जिले के बासनपुर झिरका के जंगल में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है. जिससे रेलवे वा एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

इसलिए बंद कर दी जाती हैं यात्री ट्रेनें: जब भी नक्सली TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपेन) बंद सप्ताह मनाते हैं तो रेलवे विभाग सुरक्षा को देखते हुए यात्री ट्रेन बंद कर देता है. इसका मकसद यात्री ट्रेनों और पैसेंजर्स को किसी भी संभावित नुकसान से बचाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.