ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT - Passenger train derail in Dantewada

दंतेवाड़ा के बचेली में नक्सलियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को डीरेल करने के लिए पटरी को काट दिया, हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसे के वक्त ट्रेन में 35 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

naxalites-want-to-derail-a-passenger-train-in-dantewada
नक्सलियों ने ट्रेन डीरेल किया
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:52 PM IST

दंतेवाड़ा: जगदलपुर से किरंदुल के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन को नेरली-बचेली के बीच नक्सलियों ने डीरेल करने की साजिश रची थी, जिसे लोको पायलट की सूझबूझ से टाल दिया गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया.

ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

ट्रेन को पुल से नीचे गिराने की साजिश

नक्सलियों ने नेरली और बचेली के बीच जंगल में करीब 40 फीट ऊपर बनी ब्रिज पर पटरी काट दी थी, ताकि ट्रेन नीचे गिर जाए. हालांकि लोको पायलट ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. प्रतिदिन किरंदुल से विशाखापत्तनम के बीच पेसेंजर ट्रेन चलती है. शुक्रवार की शाम विशाखापत्तनम से जगदलपुर पहुंचने के बाद ट्रेन किरंदुल के लिए शाम को रवाना हुई. करीब शाम 7:30 बजे पैसेंजर ट्रेन नेरली और बचेली के बीच जंगल में पहुंची, तो लोको पायलट को लगा कि पटरी में कुछ गड़बड़ी है और उन्होंने फौरन ब्रेक लगा दिया. हालांकि इस दौरान एक इंजन और एक बोगी डीरेल हो गई. गनीमत रही कि ट्रेन पुल के नीचे 40 फीट खाई में नहीं गिरी. हादसे के वक्त ट्रेन में 35 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या

26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान

नक्सलियों ने पटरी पर कई पर्चे और बैनर भी टांगे हैं, जिसमें 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है. हादसे के बाद रात में ही सभी बोगियों को दूसरे इंजन के माध्यम से पास के स्टेशन तक ले जाया गया है.

35 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत थाने से बल भेजा गया और क्रू मेंबर सहित सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ब्रिज के ऊपर दोनों तरफ और पुल के आखिर में पटरी काटी थी. उनका मकसद ट्रेन को डीरेल कर बड़े हादसे को अंजाम देने का था. फिलहाल रेलवे पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर सीआरपीएफ के जवान पहुंचे.

दंतेवाड़ा: जगदलपुर से किरंदुल के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन को नेरली-बचेली के बीच नक्सलियों ने डीरेल करने की साजिश रची थी, जिसे लोको पायलट की सूझबूझ से टाल दिया गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया.

ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

ट्रेन को पुल से नीचे गिराने की साजिश

नक्सलियों ने नेरली और बचेली के बीच जंगल में करीब 40 फीट ऊपर बनी ब्रिज पर पटरी काट दी थी, ताकि ट्रेन नीचे गिर जाए. हालांकि लोको पायलट ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. प्रतिदिन किरंदुल से विशाखापत्तनम के बीच पेसेंजर ट्रेन चलती है. शुक्रवार की शाम विशाखापत्तनम से जगदलपुर पहुंचने के बाद ट्रेन किरंदुल के लिए शाम को रवाना हुई. करीब शाम 7:30 बजे पैसेंजर ट्रेन नेरली और बचेली के बीच जंगल में पहुंची, तो लोको पायलट को लगा कि पटरी में कुछ गड़बड़ी है और उन्होंने फौरन ब्रेक लगा दिया. हालांकि इस दौरान एक इंजन और एक बोगी डीरेल हो गई. गनीमत रही कि ट्रेन पुल के नीचे 40 फीट खाई में नहीं गिरी. हादसे के वक्त ट्रेन में 35 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या

26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान

नक्सलियों ने पटरी पर कई पर्चे और बैनर भी टांगे हैं, जिसमें 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है. हादसे के बाद रात में ही सभी बोगियों को दूसरे इंजन के माध्यम से पास के स्टेशन तक ले जाया गया है.

35 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत थाने से बल भेजा गया और क्रू मेंबर सहित सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ब्रिज के ऊपर दोनों तरफ और पुल के आखिर में पटरी काटी थी. उनका मकसद ट्रेन को डीरेल कर बड़े हादसे को अंजाम देने का था. फिलहाल रेलवे पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर सीआरपीएफ के जवान पहुंचे.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.