दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है. कटे कल्याण थाने क्षेत्र के मारजुम-चिकपाल के बीच ग्रामीणों से भरी पिकअप को निशाना बनाया है. इस विस्फोट में ग्रामीण बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि 4 ग्रामीणों को मामूली चोटें आई हैं.
लोगों ने सुनी धमाके की आवाज
मौके पर पिकअप वाहन पलटा हुआ मिला. धमाके की आवाज आस-पास के गांव में भी सुनने की बात कही जा रही है. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. ग्राम मारजूम और चिकपाल के बीच सोमवार को नक्सलियों ने प्रेशर बम लगा रखा था. इसकी चपेट में ग्रामीणों से भरी एक पिकअप आ गई. बताया जा रहा है कि वाहन का चक्का प्रेशर बम के ऊपर आया और विस्फोट हो गया.
Read more: दंतेवाड़ा: मुचनार घाट में फंंसे 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
एसपी का कहना है
हालांकि इसमें सवार ग्रामीणों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. एसपी के अनुसार एक दिन पहले डीआरजी की टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी. माना जा रहा है कि नक्सली डीआरजी टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया रहा होगा. क्योंकि पिछले दिनों डीआरजी की टीम ऑपरेशन के दौरान बाइक, पिकअप वाहनों का उपयोग किया था. इस दौरान वे ग्रामीणों की वेशभूषा में ही सफल ऑपरेशन किया था.