दंतेवाड़ा : प्रदेश में इस बार गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. इसी कड़ी में आदर्श ग्राम गौठान टेकनार में विधायक देवती कर्मा ने गौठान दिवस मनाया.
पढ़ें-VIDEO : महिलाओं संग सीएम भूपेश ने किया सुआ नृत्य
गौठान में गायों को खिचड़ी बनाकर खिलाई गई. विधायक देवती कर्मा ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि, 'गायों को गौठान में लाएं और कोई भी समस्या है तो डॉक्टर को बताएं. सरकार ने ये गौठान मवेशियों की देखभाल के लिए ही बनवाएं हैं.