रायपुर: जिले में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. येलो छत्तीसगढ़ और ग्रीन छत्तीसगढ़ के बीच रविवार को दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें दंतेवाड़ा क्षेत्र से आई टीम ने भी हिस्सा लिया. टीम में 12 साल के मड्डाराम कवासी भी खेल रहे हैं, जिन्होंने अपने खेल के जुनून के चलते मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया है.
ये वही मड्डाराम कवासी है, जिसका मैच खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और सचिन ने ट्वीट कर मड्डाराम को बधाई भी दी थी. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने मड्डाराम को क्रिकेट किट और प्रशस्ति पत्र भी भेजा है.
मड्डाराम ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और क्रिकेट खेलकर वो काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं. आज के मैच में उन्हें दो ओवर मिले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. इससे वो काफी खुश है और भविष्य में भी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना चाहता है और क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते है. मड्डाराम ने सचिन तेंदुलकर का धन्यवाद करते हुए कहा कि, वो शुक्रगुजार है कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट किट भेंट की है.
बता दें कि क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा था. दूसरी इनिंग में मड्डाराम को 2 ओवर मिले. जिसमें उसने दो विकेट झटके, जिससे ग्रीन छत्तीसगढ़ को करारी शिकस्त मिली.