दंतेवाड़ा: विभिन्न मांगों को लेकर NMDC के खिलाफ मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान एसकेएमएस और इंटक सदस्यों ने चेक पोस्ट पर ड्यूटी बसों को रोककर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों संगठनों ने स्थानीय डिप्लोमा होल्डर को भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने, हैदराबाद मुख्यालय में ठेका श्रमिक कर्मचारियों की बहाली और मेडिकल बीमा के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.
दंतेवाड़ाः NMDC ने 397 पदों के लिए निकाली भर्ती
काम रोकने की दी चेतावनी
प्रबंधन के उक्त रवैये के कारण दोनों मजदूर संगठनों में भारी रोष है. उनका कहना है कि NMDC ने मजदूरों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है. किरंदुल में चारों श्रमिक संघों के बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पांच अप्रेल से एनएमडीसी की सभी परियोजनाओं में कर्मचारी टूल डाउन करेंगे. साथ ही अपने- अपने विभाग में सभी कर्मचारी केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे.