दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत (लोन वर्राटु) घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अतिसंवेदनशील गांवों में सरपंच, सचिव व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यधारा से भटके लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पंपलेट पोस्टर गांव-गांव में चस्पा किये गए हैं. लगातार एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि वह मुख्यधारा में जुड़कर छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं. जिसका फायदा लगातार मुख्यधार से भटके लोग उठाकर पुलिस के समक्ष जनप्रतिनिधियों व गांव वालों की मदद से अत्मसमर्पण कर रहे हैं.
दो में से एक है एक लाख का इनामी
साल भर में लोन वर्राटु अभियान का फायदा उठाकर नक्सलियों के बड़े लीडरों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इस कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गया है. लगातार नक्सली मुख्यधारा में जुड़कर आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को कटेकल्याण के ग्राम चिकपाल निवासी दो नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इनमें से एक इनामी नक्सली जनताना सरकार में सीएनएम अध्यक्ष सुकडा मरकाम कटेकल्याण क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था. उस पर कटेकल्याण थाने में कई मामले दर्ज हैं. उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
अब तक 112 इनामी समेत 420 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दोनों समर्पित नक्सलियों को समर्पण के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने दस-दस हजार रुपये का प्रोत्साहन चेक सौंपा. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 112 इनामी नक्सलियों सहित कुल 420 नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर आत्मसमर्पण किया है.