ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:40 PM IST

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स दूत की तरह काम कर रहे हैं. चाहे डॉक्टर हों, पुलिसकर्मी हों या फिर सफाईकर्मी सब अपनी जान की परवाह किए बगैर देश और प्रदेश की सेहत सुधारने में जुटे हैं. दंतेवाड़ा की महिला कमांडो की DSP भी इस कोरोना काल में पूरी सजगता के साथ अपनी ड्यूटी कर रही हैं.

dsp shilpa sahu
गर्भवती होने के बाद भी कर्तव्य निभा रहीं शिल्पा साहू

दंतेवाड़ा: DSP शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में दंतेश्वरी महिला कमांडो की महिलाएं कोविड नियमों का पालन करते हुए शहर में लॉकडाउन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रही हैं. महिला कमांडो दिन रात अपनी ड्यूटी कर रही हैं. DSP शिल्पा साहू के पति देवाश राठौर ने बताया कि मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है. जो इस अवस्था में भी अपनी दोहरी भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्य को निभा रही हैं.

दंतेश्वरी महिला फाइटर की भी ड्यूटी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जिले में अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है. जिसमें महिला कमांडो अपनी सीनियर अधिकारी शिल्पा साहू को अपने साथ ड्यूटी करते देख सभी महिला जवानों के हौसले बुलंद हैं. वो भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से निभा रही हैं.

कोविड नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी

दंतेश्वरी महिला कमांडो शिल्पा साहू बताती है कि इस कोरोना काल में मैंने अपने लोगों को खोया है. यही वजह है कि मैं लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रही हूं और सड़कों पर हूं. मैं कोविड नियमों का पालन करते हुए भी इस अवस्था में लोगों की जान की परवाह करते हुए रात दिन ड्यूटी कर रही हूं.

दंतेवाड़ा: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा लॉकडाउन में निभा रहीं फर्ज

लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील

दंतेश्वरी फाइटर्स की पूरी टीम कोरोना कॉल में टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने में चौक चौराहों पर ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. अगर कोई बिना किसी जरुरी काम के बाहर निकल रहा है तो उस पर चालानी कार्रवाई करते हुए उसे समझाइश दी जा रही है.

परिवार से मिल रहा सहयोग

शिल्पा साहू ने बताया कि इस अवस्था में ड्यूटी करने में मेरे परिवार और मेरे पति का बहुत बड़ा योगदान मिल रहा है. वे मेरी हौसला अफजाई करते हुए हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मुझे ड्यूटी का कोई दबाव नहीं है और मैं अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपनी इच्छा अनुसार ड्यूटी कर रही हूं. मेरी लोगों से अपील है कि, जब हम महिलाएं अपने घर परिवार से दूर रहकर आप लोगों के लिए रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं, तो आप लोग भी इस अभियान में आगे बढ़कर अपना योगदान दें और खुद भी सुरक्षित रहें.

दंतेवाड़ा: DSP शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में दंतेश्वरी महिला कमांडो की महिलाएं कोविड नियमों का पालन करते हुए शहर में लॉकडाउन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रही हैं. महिला कमांडो दिन रात अपनी ड्यूटी कर रही हैं. DSP शिल्पा साहू के पति देवाश राठौर ने बताया कि मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है. जो इस अवस्था में भी अपनी दोहरी भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्य को निभा रही हैं.

दंतेश्वरी महिला फाइटर की भी ड्यूटी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जिले में अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है. जिसमें महिला कमांडो अपनी सीनियर अधिकारी शिल्पा साहू को अपने साथ ड्यूटी करते देख सभी महिला जवानों के हौसले बुलंद हैं. वो भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से निभा रही हैं.

कोविड नियमों का पालन करते हुए ड्यूटी

दंतेश्वरी महिला कमांडो शिल्पा साहू बताती है कि इस कोरोना काल में मैंने अपने लोगों को खोया है. यही वजह है कि मैं लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रही हूं और सड़कों पर हूं. मैं कोविड नियमों का पालन करते हुए भी इस अवस्था में लोगों की जान की परवाह करते हुए रात दिन ड्यूटी कर रही हूं.

दंतेवाड़ा: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा लॉकडाउन में निभा रहीं फर्ज

लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील

दंतेश्वरी फाइटर्स की पूरी टीम कोरोना कॉल में टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने में चौक चौराहों पर ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. अगर कोई बिना किसी जरुरी काम के बाहर निकल रहा है तो उस पर चालानी कार्रवाई करते हुए उसे समझाइश दी जा रही है.

परिवार से मिल रहा सहयोग

शिल्पा साहू ने बताया कि इस अवस्था में ड्यूटी करने में मेरे परिवार और मेरे पति का बहुत बड़ा योगदान मिल रहा है. वे मेरी हौसला अफजाई करते हुए हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मुझे ड्यूटी का कोई दबाव नहीं है और मैं अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपनी इच्छा अनुसार ड्यूटी कर रही हूं. मेरी लोगों से अपील है कि, जब हम महिलाएं अपने घर परिवार से दूर रहकर आप लोगों के लिए रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं, तो आप लोग भी इस अभियान में आगे बढ़कर अपना योगदान दें और खुद भी सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.