दंतेवाड़ा: देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है. आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन लगाया जाना है. इसको लेकर विभिन्न जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हो रहा है. जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं. तीनों सेंटर जिला अस्पताल के पास है. स्वास्थ्य अमला ने पूरी तैयारी कर ली है. जगह-जगह पर टीम एंब्रोस लगाई गई है. जिससे आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. शासन-प्रशासन कोरोना वैक्सीन के लिए प्रचार कर रही है. जिससे लोग जिले के चारों ब्लॉक से निकल कर सेंटरों तक पहुंच सकें.
पढ़ें: बीजापुरः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया ड्राई रन
14 कोल्ड चेन बनाए गए
कोरोना वैक्सीन को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अंतिम गांव तक कैसे पहुंचाया जाए, इसके लिए जिले के चारों ब्लॉक में सेंटर बनाए गए हैं. दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम चारों ब्लॉक में 14 कोल्ड चेन स्थापित किए गए हैं. कोल्ड चेन स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने ड्राई रन के दौरान BMO की देखरेख में सभी सेन्टरों तक वैक्सीन पहुंचाया.
नक्सल क्षेत्र में वैक्सीन बड़ी चुनौती
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुरनार बडेलखा पाल चिकपाल जैसे क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. शासन-प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जिससे अंदरूनी क्षेत्रों से ग्रामीणों को सेंटर तक पहुंचाया जा सके. जिसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य अमला अंदरूनी क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दे रहा है.
जशपुर में वैक्सीनेशन के लिए बनाये गए थे 44 सेंटर
कोरोना संक्रमण के बीच जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो जगहों पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षित चिकित्सक और नर्सों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ड्राई रन के दौरान कलेक्टर महादेव कांवरे, सीएमएचओ पुरुषोत्तम सुथार सहित जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे.