दंतेवाड़ा: गोगुंडा की पहाड़ियों पर दरभा डिवीजन के बड़े नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद DRG ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली कैंपों पर हमला किया. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले. मौके पर खून के धब्बे मिले हैं. 8 से 10 टेंट, एक्सप्लोसिव, AK 47 के राउंड्स, नक्सली साहित्य बरामद हुआ है. पुलिस नक्सलियों का पीछा कर रही है.
शीर्ष नक्सलियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने किया हमला
सूचना मिली थी कि शीर्ष नक्सली चैतू, विनोद, देवा कैंप में मौजूद थे. जिसकी सूचना के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने कार्रवाई की. एसपी अभिषेक पल्लव ने पूरी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को ही DRG, एसटीएफ व पुलिस बल रवाना हो गया था. सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आधे घंटे फायरिंग के बाद नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल की आड़ में भागने में सफल रहे. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. खून के धब्बे से अनुमान लगाया जा सकता है कि बहुत से नक्सलियों को गोलियां लगी है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, महिल समेत दो गिरफ्तार
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया था. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने ETV भारत को बताया कि डीआरजी के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. इसी दौरान कुटरू के जंगल में पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली एक्शन टीम कमांडर सायबो को पुलिस ने मार गिराया है.