दंतेवाड़ा: पुलिस ने एंटी नक्सल मूवमेंट को लेकर एक अनोखी पहल की है. पहली बार दंतेवाड़ा एसपी एक नक्सली के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर दैनिक उपयोग के सामान जैसे पानी की टंकी, गद्दे, साड़ी, पंखे, और बच्चों के लिए कॉपी-किताबें दी.
दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलवाद के खात्मे के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाने की भी कोशिश में जुटी है.
'नक्सली को सरेंडर के लिए मनाएं'
इस दौरान उन्होंने सरकार की पुनर्वास नीति के बारे में बताया. साथ ही, माता-पिता और पत्नी से नक्सली को सरेंडर के लिए मनाने की अपील की, जिससे वह एक बेहतर जिंदगी शुरू कर सकें.
मुलाकात का दिखा सकारात्मक असर
दंतेवाड़ा एसपी की मुलाकात से परिजनों पर सकारात्मक असर हुआ है. परिजन और गांव वाले भी अब नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं. उम्मीद है कि दंतेवाड़ा पुलिस की ये पहल भटके हुए लोगों को वापस सही राह दिखाएगी.