दंतेवाड़ा: गीदम के पास नदी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस को सफलता मिली है. मृतक के बैग से आधार कार्ड मिला था. जिसकी मदद से पुलिस ने मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाया. पुलिस उस आधार कार्ड के जरिए बारसूर पहुंची. वहां पूछताछ में पता चला कि जिस शख्स की लाश मिली है वह बीजापुर का रहने वाला है. उसका नाम सतीश नाग है. जबकि उसके पिता का नाम सुखचंद नाग है.
धमतरी में बाइक नहीं देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने जब जांच की कड़ी को आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतक का सुखमती नाग के यहां आना जाना था. आस पास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. जिस पर महिला को लाकर पुलिस ने थाने में पूछताछ की. महिला ने बताया कि 24 जुलाई को मृतक सतीश नाग उसके घर आया था. वहां वह रह रहा था. इस बीच मेरे नाबालिग बेटे ने उसे मेरे साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद उसने सरिए से उस पर हमला किया. इस वार के बाद मैने भी पास में रखे टंगिया से सतीश नाग पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सतीश की मौत के बाद पड़ोसी बृजपाल सिंह की मदद से उसने सतीश की लाश को ठिकाने लगाया. इस कार्य में मदद के लिए बृजपाल सिंह ने मोबाइल की मांग की जिस पर हम लोग सहमत हो गए. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह में रखा गया है. उसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.