दंतेवाड़ा : नकुलनार बाजार से सवारी लेकर जा रहा आटो बाइक से टकराने के बाद पलट गया. यह हादसा कुआकोंडा थाने के पास हुई. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए हैं. जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नकुलनार से एक ऑटो सवारी लोड करके मैलेवाड़ा जा रही थी.ऑटो जैसे ही कुआकोंडा के पास पहुंची वैसे ही एक बाइक सवार सामने से आया.बाइक सवार ने तेज स्पीड से ऑटो को टक्कर मार दी. वहीं ऑटो ड्राइवर, बाइक से बचने के लिए गाड़ी सड़क के किनारे ले गया.लेकिन टक्कर के कारण ऑटो से नियंत्रण खो दिया.जिससे ऑटो पलट गया.
''हम सभी लोग नकुलनार साप्ताहिक बाजार से ऑटो में बैठकर कुआकोंडा के रास्ते से मैलेवाड़ा जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से एक बाइक लहराते हुए ऑटो से टकरा गया. जिसके बाद ऑटो सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए.'' सतीश,घायल यात्री
पुलिस ने केस किया दर्ज : इस घटना में घायल हुए यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनीं हुई है. जिन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया.वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि ऑटो में ज्यादा सवारी भरी होने के कारण ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया.जिससे हादसा हुआ है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.