दंतेवाड़ा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर CRPF के ऑप्स रेंज कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ के दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी विनय कुमार सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की और झंडा फहराया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य साहस और वीरता के लिये सीआरपीएफ को 73 वीरता पदक मिले. जिनमें 4 कीर्ति चक्र, एक राष्ट्रपति का वीरता पदक और 68 वीरता पदक मिले. इस अवसर पर डीआईजी ने महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र से रेंज के कर्मियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर राजीव तिवारी द्वितीय कमान अधिकारी, ब्रजेश कुमार पांडेय उप कमांडेंट, आरसीएस पवार सहायक कमांडेंट, और अधीनस्थ अधिकारी, जवान और बस्तरिया बटालियन की महिला कार्मिक उपस्थित रही.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर 'गनतंत्र' को 24 नक्सलियों ने कहा अलविदा
दंतेवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह का उत्साह उस समय दोगुना हो गया जब समारोह के दौरान ही 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. दरअसल कार्यक्रम में एसपी अभिषेक पल्लव, लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के साथ जमकर थिरक रहे थे, इसी दौरान 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया इनमें से तीन नक्सलियों पर एक लाख का इनाम घोषित था. इस बाद एक-एक कर नक्सली आगे आते रहे और कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया.