ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, सीआरपीएफ ने 2 IED किए बरामद - दंतेवाड़ा न्यूज

दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र कोंडासवली-कमारगुड़ा में रोड निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकासन पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 2 IED (Improvised explosive device) प्लांट किए थे. जिसे सीआरपीएफ 231वीं (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) बटालियन के जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

crpf-jawans-recovered-two-ied
2 आईईडी बरामद
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:21 PM IST

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली IED (Improvised explosive device) को मुख्य हथियार के तौर पर उपयोग करते हैं. अक्सर IED की चपेट में आकर जवानों को नुकसान भी झेलना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. मुखबिर की सूचना पर CRPF (Central Reserve Police Force) के जवानों ने नक्सलियों के प्लांट किए गए 2 IED बरामद किए हैं.

आईईडी हुए बरामद

दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र कोंडासवली-कमारगुड़ा में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसकी सुरक्षा में सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है. मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान जहां रोड निर्माण का काम हो रहा था वहां से 2 आईईडी बरामद किया गया. जिसमें 4 किलो और 5 किलो के एक-एक आईईडी शामिल हैं. बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया है.

पहले भी नक्सली लगा चुके हैं आईईडी

सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि नक्सलियों ने इससे पहले भी सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी कायराना हरकतों को अंजाम दिया है. निर्माणाधीन रोड से कई आईईडी बम निकाले जा चुके हैं. जिसे नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था.

सुरक्षाबल नक्सलियों के मंसूबों पर फेर रहे पानी

बस्तर में नक्सली IED के जरिए लगातार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. सुरक्षा बल भी लगातार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. आए दिन बस्तर के विभिन्न जिलों में IED बरामद हो रहे हैं.

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली IED (Improvised explosive device) को मुख्य हथियार के तौर पर उपयोग करते हैं. अक्सर IED की चपेट में आकर जवानों को नुकसान भी झेलना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. मुखबिर की सूचना पर CRPF (Central Reserve Police Force) के जवानों ने नक्सलियों के प्लांट किए गए 2 IED बरामद किए हैं.

आईईडी हुए बरामद

दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र कोंडासवली-कमारगुड़ा में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसकी सुरक्षा में सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है. मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान जहां रोड निर्माण का काम हो रहा था वहां से 2 आईईडी बरामद किया गया. जिसमें 4 किलो और 5 किलो के एक-एक आईईडी शामिल हैं. बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया है.

पहले भी नक्सली लगा चुके हैं आईईडी

सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि नक्सलियों ने इससे पहले भी सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी कायराना हरकतों को अंजाम दिया है. निर्माणाधीन रोड से कई आईईडी बम निकाले जा चुके हैं. जिसे नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था.

सुरक्षाबल नक्सलियों के मंसूबों पर फेर रहे पानी

बस्तर में नक्सली IED के जरिए लगातार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. सुरक्षा बल भी लगातार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. आए दिन बस्तर के विभिन्न जिलों में IED बरामद हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.