दंतेवाड़ा/ बचेली : NMDC प्रबंधन के खिलाफ बचेली और किरंदुल में लंबित भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बचेली के घड़ी चौक में प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नवरत्न कंपनी NMDC के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने बाहरी की बजाय स्थानीय बेरोजगारों को पहले प्राथमिक्ता से नौकरी देने की मांग की.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेसियों ने 45 दिनों के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा की NMDC में रिक्त पदों में पहले स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग
कांग्रेसियों ने कहा कि NMDC में तीन सौ से ज्यादा भर्ती किया जाना है. जिसमें बाहरी लोगों को लिए जाने की जानकारी मिली है. जिसे होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां की शिक्षित बेरोजगारों को पहले प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि कांग्रेस की तीन मांगें है. जिसमें तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, स्थानीय को पहले प्राथमिक्ता देने और भर्ती से पहले प्रशिक्षण प्रमुख है. उन्होंने कहा कि 45 दिनों के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
NMDC स्टील प्लांट के संचालन के लिए सामने आया सर्व आदिवासी समाज
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने NMDC को चेतावनी देते कहा कि आगामी होने वाली भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जाती है, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायगा. एके सिंह, आशीष यादव, मुकेश कर्मा, इंद्रा शर्मा, पूजा साव, समेत अन्य कांग्रेसियों ने भी संबोधित किया. मंच संचालन उस्मान खान ने किया. घड़ी चौक में धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कांग्रेसियों ने CISF चेक पोस्ट पहुंचे.