दंतेवाड़ा: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा समाज के हर तबके को जोड़ने के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला रही है. दिग्गज नेता दिल्ली से छत्तीसगढ़ एक किए हुए हैं. बावजूद इसके कार्यकर्ताओं का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश और स्थानीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा के कामों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत हिड़पाल में बालेंगपाल गांव के 45 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
15 साल से गांव में न सड़क न पीने का पानी: बालेंगपाल गांव के लोगों ने बताया कि "पिछले 15 साल से गांव में न तो सड़क थी और न ही पीने के पानी की सुविधा. पुल पुलिया भी नहीं थी. कांग्रेस सरकार आने के बाद हमारे गांव में पुल पुलिया सहित सड़क भी बन गई और पानी की भी सुविधा है. अब गांव वालों को किसी भी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ता."
भूपेश सरकार के 4 साल में हमारी सरकार ने अंदरूनी क्षेत्र में जो करने का वादा किया था वह सब करके दिखाया है. इसका परिणाम है कि लगातार बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर हमारे कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन भी चला रहे हैं, जिससे कांग्रेस के 4 साल के विकास कार्यों को जनता के बीच रखा जा सके. -देवती कर्मा, विधायक
विधायक देवती कर्मा ने किया अभिनंदन: 45 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल होने लिए जिला कांग्रेस को आवेदन दिया था. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आवेदन स्वीकर करते हुए सभी की सदस्यता रशीद काटी और विधिवत सदस्यता दिलाई. इसके बाद स्थानीय विधायक देवती कर्मा ने गमछा भेंट कर सभी का पार्टी में अभिनंदन किया.