ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन

दंतेवाड़ा में नए साल के मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का उद्घाटन किया. आईजी ने बताया कि जल्द आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

bastar-ig-p-sundararaj-inaugurated-malewahi-police-station-in-dantewada
आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:42 PM IST

दंतेवाड़ा: नए साल के मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का उद्घाटन किया. इस थाने के उद्घाटन के साथ ही इंद्रावती के आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी. थाना खुलने से आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण अपनी बुनियादी सुविधाओं को बताने थाना तक पहुंच रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जल्द आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर गांव का विकास करें.

आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन

इस मौके पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नए साल 2021 में पहला थाना मालेवाही में खोला गया है. इस थाने के खुलने से इंद्रावती व गुडला नदी के आसपास आने वाले 13 ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने 45 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था, लेकिन मालेवाही थाना खुलने से आसपास के लोगों को निश्चित ही फायदा हुआ है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि थाना खुलने से पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है.

कोरबा: पद संभालते ही IG रतनलाल डांगी ने दी अपराधियों को चेतावनी

ग्रामीण बेफिक्र होकर पहुंच रहे कैंप

सुंदरराज पी ने बताया कि इसी वर्ष 2021 में पल्ली बारसूर रोड को जोड़ा जाएगा, जिससे बारसूर, नारायणपुर, जगदलपुर तीनों जिले से गांव का संपर्क जुड़ जाएगा. इस थाने के उद्घाटन में पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बुलाया और उन्हें कंबल, साड़ी, पानी के डिब्बे, पेन-पेंसिल सहित अन्य सामग्री बांटें. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को भोजन करवाकर रवाना किया. इस थाने के उद्घाटन से ग्रामीण बेफिक्र होकर कैंप थाना तक पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं.

दंतेवाड़ा: नए साल के मौके पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का उद्घाटन किया. इस थाने के उद्घाटन के साथ ही इंद्रावती के आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी. थाना खुलने से आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण अपनी बुनियादी सुविधाओं को बताने थाना तक पहुंच रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जल्द आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर गांव का विकास करें.

आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन

इस मौके पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नए साल 2021 में पहला थाना मालेवाही में खोला गया है. इस थाने के खुलने से इंद्रावती व गुडला नदी के आसपास आने वाले 13 ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने 45 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था, लेकिन मालेवाही थाना खुलने से आसपास के लोगों को निश्चित ही फायदा हुआ है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि थाना खुलने से पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है.

कोरबा: पद संभालते ही IG रतनलाल डांगी ने दी अपराधियों को चेतावनी

ग्रामीण बेफिक्र होकर पहुंच रहे कैंप

सुंदरराज पी ने बताया कि इसी वर्ष 2021 में पल्ली बारसूर रोड को जोड़ा जाएगा, जिससे बारसूर, नारायणपुर, जगदलपुर तीनों जिले से गांव का संपर्क जुड़ जाएगा. इस थाने के उद्घाटन में पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बुलाया और उन्हें कंबल, साड़ी, पानी के डिब्बे, पेन-पेंसिल सहित अन्य सामग्री बांटें. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को भोजन करवाकर रवाना किया. इस थाने के उद्घाटन से ग्रामीण बेफिक्र होकर कैंप थाना तक पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.