ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान: 5 इनामी समेत 12 नक्सलियों ने छोड़ा 'लाल आतंक' का दामन - दंतेवाड़ा न्यूज

दंतेवाड़ा पुलिस को लोन वर्राटू अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है. 5 इनामी सहित 12 नक्सलियों ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.

12 Naxalites surrendered
12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 6:18 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली विचारधारा से तंग आकर नक्सली लगातार अपने संगठन को अलविदा कह रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, निगम उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा, CRPF DIG विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के समक्ष 12 नक्सलियों से सरेंडर किया है.

लोन वर्राटू अभियान के तहत एक और सफलता

5 इनामी नक्सली भी शामिल-

  • सरेंडर नक्सलियों में चांदुराम सेठिया पर 2 लाख रुपये का इनाम था. जो प्लाटून नंबर 26 का सदस्य था.
  • लखमू हेमला आमदाई एरिया कमेटी पार्टी क सदस्य था, जिसपर 1 लाख का इनाम था
  • सुनील ताती, प्लाटून नंबर 16 का सप्लायर, 1 लाख का इनामी
  • मानू मंडावी, प्लाटून नंबर 16 का सप्लायर, 1 लाख का इनाम था
  • मैतूराम बारसा, जनमिलिशिया कमांडर, 1 लाख का इनामी
  • 7 मिलिशिया सदस्य और जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे
  • सभी को 10 -10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
    12 Naxalites surrendered
    सरेंडर कर चुके नक्सलियों का स्वागत

इनामी नक्सली चांदुराम सेठिया आईईडी ब्लास्ट कर यात्री बस को विस्फोट करने की वारदात में शामिल था, जिसमें 2 ग्रामीण सहित 23 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. साथ ही पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लूटने, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी,अपहरण जैसी बड़ी वारदातों में शामिल था.

12 Naxalites surrendered
लोन वर्राटू अभियान

पढ़ें- दंतेवाड़ा: 2 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलवाद को कहा बाय-बाय

बता दें कि 2 महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान से अभी तक पुलिस के सामने 15 इनामी सहित 71 नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कहते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है.

दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली विचारधारा से तंग आकर नक्सली लगातार अपने संगठन को अलविदा कह रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, निगम उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा, CRPF DIG विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के समक्ष 12 नक्सलियों से सरेंडर किया है.

लोन वर्राटू अभियान के तहत एक और सफलता

5 इनामी नक्सली भी शामिल-

  • सरेंडर नक्सलियों में चांदुराम सेठिया पर 2 लाख रुपये का इनाम था. जो प्लाटून नंबर 26 का सदस्य था.
  • लखमू हेमला आमदाई एरिया कमेटी पार्टी क सदस्य था, जिसपर 1 लाख का इनाम था
  • सुनील ताती, प्लाटून नंबर 16 का सप्लायर, 1 लाख का इनामी
  • मानू मंडावी, प्लाटून नंबर 16 का सप्लायर, 1 लाख का इनाम था
  • मैतूराम बारसा, जनमिलिशिया कमांडर, 1 लाख का इनामी
  • 7 मिलिशिया सदस्य और जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे
  • सभी को 10 -10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
    12 Naxalites surrendered
    सरेंडर कर चुके नक्सलियों का स्वागत

इनामी नक्सली चांदुराम सेठिया आईईडी ब्लास्ट कर यात्री बस को विस्फोट करने की वारदात में शामिल था, जिसमें 2 ग्रामीण सहित 23 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. साथ ही पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लूटने, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी,अपहरण जैसी बड़ी वारदातों में शामिल था.

12 Naxalites surrendered
लोन वर्राटू अभियान

पढ़ें- दंतेवाड़ा: 2 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलवाद को कहा बाय-बाय

बता दें कि 2 महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान से अभी तक पुलिस के सामने 15 इनामी सहित 71 नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कहते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.