बिलासपुर: जन्मदिन की पार्टी मना कर देर रात वापस अपने घर लौट रहे युवक व उसके दोस्त पर अनजान युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने बेसबॉल बैट, बेल्ट, चाकू से युवकों को पीटा और फरार हो गए. पीड़ित युवकों में से एक युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई है. Youth beaten up in Torva of Bilaspur
युवक का नाम पूछकर मारपीट: तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू ( Torva police station in charge Uttam Sahu) ने बताया "पटेल मोहल्ले में रहने वाले शेखर यादव 16 दिसंबर की रात 11:20 में बोलबम चौक पटेल मोहल्ले के पास फोटोग्राफर अश्वनी यादव से मिला. अश्वनी ने उसे बताया कि शुक्रवार को उसका जन्मदिन है और वह सिरगिट्टी से दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस आ रहा हैं. दोनों आपस में बात कर ही रहे थे कि रात 11:50 बजे बाइक सवार अविनाश, तन्मय, मोहित नाम का युवक उसके पास आए. अश्वनी यादव कौन है पूछकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे. आरोपियों ने अश्वनी को बेसबॉल, बेल्ट से जमकर मारा और चाकू नूमा हथियार से हमला कर दिया. घायल अश्वनी जब जमीन पर गिर गया तो आरोपी उसके ऊपर पत्थर पटक कर हमला कर दिया."Bilaspur crime news
दुर्ग में मामुली विवाद को लेकर बारातियों पर चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में पुलिस: "आरोपी अश्वनी के दोस्त शेखर यादव को चाकू अड़ा कर किनारे ले गए. उसने बीच बचाव किया तो चाकू से उसके हाथ पर हमला कर दिया. झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर युवक वहां से भाग निकले. पुलिस ने शेखर की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.