बिलासपुरः केंद्रीय जेल लाइन पुलिस चौकी में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक युवक नशे की हालत में खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर कांस्टेबल की पिटाई कर दी. युवक ने पिटाई के दौरान कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी.
कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी
कांस्टेबल की पिटाई करने वाले युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी. सूचना मिलने पर दूसरे कांस्टेबल चौकी पहुंचे. बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. तखतपुर कोटा के पास स्थित जूनापारा पुलिस चौकी में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. शराब के नशे में धुत युवक नवीन गोस्वामी केंद्रीय जेल लाइन बिलासपुर चौकी में घुस आया. जिसके बाद अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा.
-बिलासपुर: मरहीमाता मंदिर में मारपीट का मामला, आरोपी युवक एमपी से गिरफ्तार
युवक ने खुद को बताया क्राइम ब्रांच का अफसर
थाने में मौजूद कांस्टेबल के मना करने पर युवक खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताने लगा. साथ ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल से जमकर मारपीट की. जूनापारा पुलिस चौकी में शुक्रवार रात कांस्टेबल मनोज कुमार कुलमित्र ड्यूटी पर थे. उनकी रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक ड्यूटी रहती है. इसी बीच रात 10 बजे नवीन शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया. उसने कहा कि वो बिलासपुर में पोस्टेड है. युवक ने चौकी प्रभारी को बुलाने की बात कही. उसने कांस्टेबल मनोज का कॉलर पकड़ लिया और धमकी देते हुए कहा कि बिलासपुर आओगे तो जान से मार दूंगा. फिलहाल पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.