बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर में आसमान से अचानक ओले बरसने लगे. दोपहर तीन बजे के आस-पास पूरे शहर में एकाएक आसमान पर बादल छा गए और देखते ही देखते बिलासपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बारिश के साथ ओले गिरने लगे.
तकरीबन 15 से 20 मिनट तक ओलों की बारिश हुई, जिसका आकार काफी बड़ा था. देखते ही देखते शहर की सड़कों पर मौसम का कर्फ्यू से लग गया. लोगों को इधर-उधर जहां भी जगह मिली वह वहीं दुबक गए. लोगों ने इस बदलते मौसम का लुफ्त भी उठाया. वहीं आश्चर्य की बात यह है कि इतनी बारिश होने के थोड़ी ही देर बाद मौसम खुल गया और आसमान से चटक धूप भी निकल गई.
मौसम में अचानक आए बदलाव से लोग परेशान
मौसम का ऐसा रंग देखकर सारे लोग आश्चर्य चकित है. वहीं लोगों का कहना है कि 'अगर यही हाल रहा तो होली के दौरान भी मौसम लोगों के रंग में भंग डाल सकता है'.