बिलासपुर : परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होना, मेरिट में जगह बनाना,खेलकूद में अव्वल आना और सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत करना.ये सारी चीजें तकरीबन हर माता पिता अपने बच्चों से चाहते हैं.बच्चे भी माता पिता की बातों को मानकर खुद को तैयारियों में झोंक देते हैं.कुछ बच्चों को इसमें सफलता मिलती भी है.लेकिन हर बच्चा कामयाब नहीं होता.ऐसे में कई बच्चे अवसाद की गिरफ्त में आ जाते हैं.बच्चों के जीवन में ये पल सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.क्योंकि बच्चे अवसाद में आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं.लेकिन बिलासपुर के विंकू भाटिया ने अवसाद ग्रसित बच्चों के जीवन में नया पल लाने का संकल्प लिया है.वो बच्चों को मोटिवेट करके उन्हें सफल बनने के तरीके सिखाते हैं.
मोटिवेशनल वीडियो से बच्चों को करते हैं तैयार : ऐसे अवसाद ग्रसित बच्चों के लिए विंकू भाटिया मोटिवेशनल वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. वीडियो के जरिए बच्चों को विंकू ये समझाने की कोशिश करते हैं कि आत्महत्या करना ही किसी समस्या का समाधान नहीं है. विंकू भाटिया असफल बच्चों को बताते है कि वे फेल नहीं हुए बल्कि सफलता उनसे थोड़ी दूर है. फिर से प्रयास करे जिससे सफलता उनके पास आ जाए.
कौन हैं विंकू भाटिया ? :बिलासपुर के विंकू भाटिया खुद एक सफल होटल व्यवसायी हैं. वो लोगो को बताते हैं कि सफलता सिर्फ सरकारी नौकरी में नहीं है. बल्कि कई ऐसे काम हैं जिसे करने से इंसान सफल हो सकता है. मोटिवेशनल, सेहत, सुविचार, योग और कई विषय पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. वे स्कूल, कॉलेज, स्टूडेंट इंस्टीट्यूशन जैसी जगहों पर स्पीच देते हैं. विंकू खासकर उन बच्चों पर फोकस करते हैं जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करते हैं. विंकू बच्चों को बताते हैं कि सफलता एक बार में हासिल नहीं होती.सफलता पाने के लिए खुद को उसके लिए तैयार करना पड़ता है.जिसके लिए परिश्रम और एकाग्रता की जरुरत होती है.
योगासनों से लोगों स्वस्थ्य रहने की देते हैं ट्रेनिंग : यूट्यूबर, मोटीवेटर विंकू भाटिया 108 आसान से योग करते हैं. योगासनों से विंकू लोगों को स्वस्थ रहने के गुर सिखाते हैं. विंकू भाटिया मोटीवेटर होने के साथ ही अच्छे योग गुरु भी हैं. विंकू कहते हैं कि जब तक शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तब तक स्वस्थ विचार नहीं आएंगे.स्वस्थ विचार जब आएंगे तो छात्र-छात्राएं अपने पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ेंगे. विंकू भाटिया ने बताया कि उन्होंने योग की कला प्रदेश से बाहर जाकर सीखी है. इसे सीखने के बाद ही वो दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह देते हैं.
कैसे फेमस हुए विंकू : कोरोनाकाल के दौरान जब पूरी दुनिया बंद थी और लोग अपने घरों में लॉक हो गए थे तब से शार्ट वीडियो बनाना शुरु किया. इस दौरान विंकू सोशल मीडिया के माध्यम से शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करते थे. उनके वीडियो पोस्ट में हमेशा मोटिवेशन के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित सलाह और योग करने की सलाह दिया करते थे. धीरे-धीरे विंकू के वीडियो काफी शेयर होने लगे जिससे विंकू फेमस हो गए.
''मुझे नाम की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं उद्देश्य से वीडियो पोस्ट करता हूं यदि उसका अच्छा प्रभाव किसी एक व्यक्ति के जीवन में पड़े और वो अच्छा जीवन जिए यही मेरे लिए काफी है.'' विंकू भाटिया, मोटिवेटर
खुद को कैसे अपग्रेड करते हैं विंकू : लोगों तक अच्छी बातें पहुंचाने के लिए खुद को अच्छी चीजों से अपग्रेड करना होता है.इसके लिए विंकू धार्मिक ग्रंथों का अनुसरण करते हैं. समय निकालकर विंकू गीता,रामायण और बाइबिल जैसे ग्रंथ पढ़ते हैं. धार्मिक किताबों से अच्छे वचन निकालते हैं और यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों तक इनमें दिए उपदेशों को बताते हैं.