ETV Bharat / state

Bilaspur crime news पशु चिकित्सक ने थमाया फर्जी बीमा, सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज

बिलासपुर में पशु चिकित्सक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज हुआ है. पशु चिकित्सक ने बीमा राशि का पैसा लेकर प्रार्थी को फर्जी कागजात थमाए थे.जिसके बाद प्रार्थी को क्लेम लेने में दिक्कत आई. पैसे वापस मांगने पर डॉक्टर प्रार्थी को घुमाता रहा.आखिरकार पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है.Veterinary doctor handed over fake insurance

पशु चिकित्सक ने थमाया फर्जी बीमा
पशु चिकित्सक ने थमाया फर्जी बीमा
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 12:47 PM IST

बिलासपुर : पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने अनुदान राशि से खरीदी गाय और उसके इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी की है.आरोपी डॉक्टर पर कई साल बाद मामला दर्ज हुआ है. प्रार्थी किरण सिंह निवासी गुलमोहर कालोनी बिलासपुर ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है. मामला 5 साल पुराना है. (Veterinary doctor handed over fake insurance )

बीमा के नाम पर जाली कागज : किरण सिंह ने 2016 में डेयरी उद्यमिता के अंर्तगत परिपालन के अनुसार पशु चिकित्सा विभाग से 1.50 लाख रूपए योजना अनुसार अनुदान की राशि और बैंक लोन की राशि में 10 गाय खरीदी थी. इसके बाद पशुओं का बीमा कराने के लिए पशु विभाग में सहायक पशु चिकित्सक और नोडल डॉक्टर बीपी सोनी मुलाकात की. बीमा के नाम पर डॉक्टर बीपी सोनी ने 37 हजार रुपए ले लिए.वहीं किरण सिंह को कुछ दिनों बाद 26 हजार 246 रुपए की रसीद दी. (case registered in Bilaspur )

कैसे हुआ मामले का खुलासा : डॉक्टर ने 2016 से 2018 के बीच ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 10 पशुओं के लिए चार पशु बीमा प्रमाण पत्र दिए. जिसमें 29 हजार 245 की लागत अंकित है. इस दौरान दो गाय की मृत्यु हो गई. प्रार्थिया ने क्लेम राशि के लिए बीमा कंपनी से संपर्क किया. लेकिन कंपनी ने चार पशु बीमा प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- फर्जी जाति मामले में ऋचा जोगी ने लगाए फंसाने के आरोप

थाने में मामला दर्ज : प्रार्थिया ने डॉ सोनी को क्लेम राशि वापस दिलाने की बात कही. तो डॉक्टर उन्हें टालमटोल करके घुमाता रहा. आखिरकार प्रार्थिया ने डॉक्टर के द्वारा धोखाधड़ी कर सरकारी काम में लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर तत्कालीन कलेक्टर से शिकायत की .वहीं प्रार्थिया ने सिविल लाइन थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सिविल लाइन पुलिस (civil line police station ) इस मामले मे जांच कर रही है.

बिलासपुर : पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने अनुदान राशि से खरीदी गाय और उसके इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी की है.आरोपी डॉक्टर पर कई साल बाद मामला दर्ज हुआ है. प्रार्थी किरण सिंह निवासी गुलमोहर कालोनी बिलासपुर ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है. मामला 5 साल पुराना है. (Veterinary doctor handed over fake insurance )

बीमा के नाम पर जाली कागज : किरण सिंह ने 2016 में डेयरी उद्यमिता के अंर्तगत परिपालन के अनुसार पशु चिकित्सा विभाग से 1.50 लाख रूपए योजना अनुसार अनुदान की राशि और बैंक लोन की राशि में 10 गाय खरीदी थी. इसके बाद पशुओं का बीमा कराने के लिए पशु विभाग में सहायक पशु चिकित्सक और नोडल डॉक्टर बीपी सोनी मुलाकात की. बीमा के नाम पर डॉक्टर बीपी सोनी ने 37 हजार रुपए ले लिए.वहीं किरण सिंह को कुछ दिनों बाद 26 हजार 246 रुपए की रसीद दी. (case registered in Bilaspur )

कैसे हुआ मामले का खुलासा : डॉक्टर ने 2016 से 2018 के बीच ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 10 पशुओं के लिए चार पशु बीमा प्रमाण पत्र दिए. जिसमें 29 हजार 245 की लागत अंकित है. इस दौरान दो गाय की मृत्यु हो गई. प्रार्थिया ने क्लेम राशि के लिए बीमा कंपनी से संपर्क किया. लेकिन कंपनी ने चार पशु बीमा प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- फर्जी जाति मामले में ऋचा जोगी ने लगाए फंसाने के आरोप

थाने में मामला दर्ज : प्रार्थिया ने डॉ सोनी को क्लेम राशि वापस दिलाने की बात कही. तो डॉक्टर उन्हें टालमटोल करके घुमाता रहा. आखिरकार प्रार्थिया ने डॉक्टर के द्वारा धोखाधड़ी कर सरकारी काम में लापरवाही जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर तत्कालीन कलेक्टर से शिकायत की .वहीं प्रार्थिया ने सिविल लाइन थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सिविल लाइन पुलिस (civil line police station ) इस मामले मे जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.