ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के दौर में नए नियमों के साथ सम्पन्न हुआ UPSC का एग्जाम

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के दौर में UPSC परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा पूरी हो गई है. सिविल सेवा परीक्षा के शुरू होते ही संभाग कमिश्नर संजय अलंग ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.

UPSC exam concluded in corona transition phase
नए नियमों के साथ सम्पन्न हुआ UPSC एग्जाम
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 6:43 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जिले में रविवार को UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा आयोजित की गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी चयनित 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 7 हजार 850 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिनके लिए 20 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए गया था.

पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है. रविवार को परीक्षा शुरू होते ही संभाग कमिश्नर संजय अलंग ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा लिया. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं थी. वहीं कोविड के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों में मेडिकल स्टाफ टीम की तैनाती की थी. जिन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व चेक किया.

पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल सरगुजा को देंगे 154 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

UPSC ने जारी किए थे दिशा-निर्देश

बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कि ओर से भी दिशा-निर्देश पहले ही तय किए गए थे. जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर परीक्षार्थीयों को करना है. संक्रमण के दौर को देखते हुए यूपीएससी के नए नियमों को सख्ती से लागू किया गया है. सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना था. ऐसा नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिए जाने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजेट्स समेत अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए थे.

बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जिले में रविवार को UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा आयोजित की गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी चयनित 20 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 7 हजार 850 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिनके लिए 20 स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए गया था.

पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है. रविवार को परीक्षा शुरू होते ही संभाग कमिश्नर संजय अलंग ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन व्यवस्था का जायजा लिया. परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं थी. वहीं कोविड के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों में मेडिकल स्टाफ टीम की तैनाती की थी. जिन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पूर्व चेक किया.

पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल सरगुजा को देंगे 154 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

UPSC ने जारी किए थे दिशा-निर्देश

बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कि ओर से भी दिशा-निर्देश पहले ही तय किए गए थे. जिसका पालन परीक्षा में बैठने वाले हर परीक्षार्थीयों को करना है. संक्रमण के दौर को देखते हुए यूपीएससी के नए नियमों को सख्ती से लागू किया गया है. सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना था. ऐसा नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिए जाने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, आईटी गजेट्स समेत अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए थे.

Last Updated : Oct 4, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.