बिलासपुर: कोनी थाना इलाके के घुटकू रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गई. शव घुटकू रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन से कटा हुआ मिला. कोनी थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करके अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई.
पढ़ें: पंडोनगर से जुड़ी है देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की यादें, लोग मानते हैं अपना पिता तुल्य
अज्ञात व्यक्ति का शव घुटकू रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 735 के पास मिला, जिसके बाद कोनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर आसपास के लोगों से शव का पहचान कराने की कार्रवाई में जुट गई. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के गांव से लोग जुट गए. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी देखें: शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
आत्महत्या करने की आशंका
इस संबंध में कयास लगाए जा रहे हैं कि शख्स ने आत्महत्या की है, लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल कोनी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.