बिलासपुर: कोरोना काल के लॉकडाउन पीरियड में बिलासपुर पुलिस ने कई सराहनीय कार्य किए हैं. इसी के तहत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान का नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी बुकलेट में शामिल किया गया है, जो बिलासपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस लॉकडाउन में बिलासपुर पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा आम जनता के सामने रखा है. गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है.
इस बीच सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने दो कदम आगे कदम बढ़ाया है. लॉकडाउन पीरियड में गरीब, मजदूर, गर्भवती महिला, बुजुर्गों और बच्चों समेत सभी के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं. लिहाजा उनका नाम केंन्द्रीय गृह मंत्रालय की सूची में शामिल किया गया है. बुकलेट में कलीम खान के कार्यों की सराहना की गई है.
बिलासपुर: पूजा के बाद अब पुलिस ने कराया योग, IG ने पोस्ट की फोटो
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अनोखी तरकीब
बुकलेट में उल्लेख किया गया है, लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस आ रहे थे. मजदूरों के रहने, खाने का इंतजाम करना और उनको उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाना. यह बहुत ही जिम्मेदारी का काम था, जिसे कलीम खान और उनकी टीम ने बखूबी निभाया. उन्होंने लॉकडाउन का पालन कराने अनोखी तरकीब निकाली. लॉकडाउन तोड़ने वालों की आरती उतारी गई, जिसका बहुत व्यापक असर हुआ. लोग शर्मिंदगी महसूस कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने लगे. इसका एक वीडियो भी बहुत वायरल हुआ, जिसे विश्वभर के लगभग 136 देशों में देखा गया.
केंद्र ने की पुलिस की आइडिया की तारीफ
बुकलेट में वीडियो को देखकर पुलिस की आइडिया की तारीफ की गई है. साथ ही कहा गया है कि लॉकडाउन में फंसे हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को राशन दी गई. लॉकडाउन पीरियड में घरों में कैद बीमार व्यक्तियों की तकलीफों को देखा गया. साथ ही बीमार लोगों को दवाइयां उनके घरों तक पहुंचाई गई. उत्साहित बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए स्वयं केक लेकर उनके घरों तक पहुंचाया गया. इसके साथ ही लॉकडाउन में सुबह घूमने वाले लोगों को योगासन कराया. लॉकडाउन में गरीब, महिला, बच्चों को भोजन का पैकेट भी उपलब्ध कराया.
कलीम खान को केंद्र से मिला सम्मान
इस लॉकडाउन में ऐसे अनेक मानवीय कार्य कलीम खान और उनकी टीम ने की. इसे केंद्र सरकार की सर्वे टीम ने नोटिस की, जिसके आधार पर उनका नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुकलेट में शामिल किया है. कलीम खान को मिले इस सम्मान से जिला पुलिस अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है.