पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बेहतर पुलिसिंग बनाने के लिए एसपी ने जिले के थाना और चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जानकारी के अनुसार जो 3 साल से ज्यादा तैनाती स्थल पर जमे हुए हैं, उनका स्थानांतरण किया गया है.
जिले के पुलिस अधीक्षक ने गौरेला,पेंड्रा, मरवाही, कोटमी में पदस्थ कुल 31 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है. एसपी के अनुसार पारदर्शी और बेहतर पुलिसिंग के लिए ये कार्रवाई की गई है. जिससे थानों की कार्य संस्कृति में बेहतरी देखने को मिलेगी. जारी आदेश में टीआई राम अवतार पटेल को शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए यातायात प्रभारी बनाया गया है.
पढ़ें-कमल विहार प्रोजेक्ट: न सड़क, न बिजली न पानी और निवेश 900 करोड़ रुपये
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
उनसे पहले यह जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो के पास थी. उम्मीद है कि फुलटाइम प्रभारी मिलने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार देखने को मिलेगा.साथ ही एक जगह जमे पुलिस कर्मियों से पुलिसिंग भी और बेहतर होगी.