बिलासपुर : अमरकंटक ज्वालेश्वर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. महंत ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले परिवार पर धमकाने का आरोप लगाते हुए गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. बता दें कि इसके पहले भी महंत की यादव परिवार के साथ झूमाझटकी हुई थी.
अमरकंटक के छत्तीसगढ़ हिस्से में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा का अधिपत्य है. मंदिर के पूर्व महंत के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद मंदिर की गद्दी जूना अखाड़े ने महंत ज्ञानेश्वर पुरी को सौंपी.
पढ़ें : पेंड्रा में ऑटो ड्राइवर की दबंगई, पुलिस से की मारपीट और फाड़ी वर्दी
महंत का आरोप है कि मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले गेंदलाल यादव का परिवार लगातार उन पर और मंदिर की कार्य प्रणालियों पर अपना धौंस दिखाने, दान की राशि पर आधिपत्य जमाने और प्रभाव दिखाने के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाने लगा. इसका मंदिर समिति के सदस्यों और उन्होंने ने विरोध किया. कई बार समझाइश देकर मामले को शांत किया गया था.
धमकियों से भयभीत महंत ने यादव परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में FIR नहीं हुई है, जिससे आरोपियों के हौसले और बुंलद हो गए हैं.