ETV Bharat / state

अमरकंटक के ज्वालेश्वर धाम के महंत को मिली जान से मारने की धमकी

ज्वालेश्वर धाम के महंत ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले एक परिवार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

महंत को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 9:30 PM IST

बिलासपुर : अमरकंटक ज्वालेश्वर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. महंत ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले परिवार पर धमकाने का आरोप लगाते हुए गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. बता दें कि इसके पहले भी महंत की यादव परिवार के साथ झूमाझटकी हुई थी.

महंत को मिली जान से मारने की धमकी

अमरकंटक के छत्तीसगढ़ हिस्से में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा का अधिपत्य है. मंदिर के पूर्व महंत के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद मंदिर की गद्दी जूना अखाड़े ने महंत ज्ञानेश्वर पुरी को सौंपी.

पढ़ें : पेंड्रा में ऑटो ड्राइवर की दबंगई, पुलिस से की मारपीट और फाड़ी वर्दी

महंत का आरोप है कि मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले गेंदलाल यादव का परिवार लगातार उन पर और मंदिर की कार्य प्रणालियों पर अपना धौंस दिखाने, दान की राशि पर आधिपत्य जमाने और प्रभाव दिखाने के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाने लगा. इसका मंदिर समिति के सदस्यों और उन्होंने ने विरोध किया. कई बार समझाइश देकर मामले को शांत किया गया था.

धमकियों से भयभीत महंत ने यादव परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में FIR नहीं हुई है, जिससे आरोपियों के हौसले और बुंलद हो गए हैं.

बिलासपुर : अमरकंटक ज्वालेश्वर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. महंत ने मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले परिवार पर धमकाने का आरोप लगाते हुए गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है. बता दें कि इसके पहले भी महंत की यादव परिवार के साथ झूमाझटकी हुई थी.

महंत को मिली जान से मारने की धमकी

अमरकंटक के छत्तीसगढ़ हिस्से में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा का अधिपत्य है. मंदिर के पूर्व महंत के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद मंदिर की गद्दी जूना अखाड़े ने महंत ज्ञानेश्वर पुरी को सौंपी.

पढ़ें : पेंड्रा में ऑटो ड्राइवर की दबंगई, पुलिस से की मारपीट और फाड़ी वर्दी

महंत का आरोप है कि मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले गेंदलाल यादव का परिवार लगातार उन पर और मंदिर की कार्य प्रणालियों पर अपना धौंस दिखाने, दान की राशि पर आधिपत्य जमाने और प्रभाव दिखाने के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाने लगा. इसका मंदिर समिति के सदस्यों और उन्होंने ने विरोध किया. कई बार समझाइश देकर मामले को शांत किया गया था.

धमकियों से भयभीत महंत ने यादव परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में FIR नहीं हुई है, जिससे आरोपियों के हौसले और बुंलद हो गए हैं.

Intro:cg_bls_02_dahshat_avb_CGC10013


बिलासपुर अमरकंटक जलेश्वर धाम में मठाधीश महंत ज्ञानेश्वर पुरी को मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले यादव परिवार ने फिर धमका एवं जान से मारने की धमकी दी घटना के बाद अन्य लोगों के साथ महंत गौरेला थाने पहुंचाया और आरोपी यादव परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले में जांच और कार्यवाही की बात कह रही है ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी इसी परिवार ने महंत के साथ झूमा छठकी भी की थी जिसकी शिकायत थाने में की गई थी पर एफआईआर नहीं दर्ज की गई थी ...Body:cg_bls_02_dahshat_avb_CGC10013


अमरकंटक के छत्तीसगढ़ हिस्से में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर जूना अखाड़ा का अधिपत्य है मंदिर के पूर्व महंत के ब्रह्मलीन हो जाने के बाद मंदिर की गद्दी जूना अखाड़े ने महंत ज्ञानेश्वर पुरी महाराज को दी जिसके बाद से मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले गेंद लाल यादव परिवार लगातार मंदिर के महंत और मंदिर की कार्य प्रणालियों पर अपना धौश जमाने ,दान की राशि पर आधिपत्य जय और प्रभाव दिखाने के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाने लगा जिसका मंदिर समिति के सदस्यों और महंत ने विरोध किया कई बार समझाइश देकर मामले को शांत किया गया पर बीते 1 माह पूर्व भी गेंद लाल यादव का एक बेटा और परिवार डंडा लेकर मंदिर परिसर में घुस गया और महंत को धमकाने लगा जिसके बाद महंत ने गौरेला थाने में 112 के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई हालांकि इस मामले पर FIR नहीं हो सकी जिसके बाद उनका हौसला बुलंद हो गया और आज पुनः मंदिर परिसर में घुसकर वहां रोपित किए गए पेड़ों को तोड़ दिया और मंदिर के महंत से हुज्जत बाजी हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी जिसके बाद महंत ने मंदिर समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद गौरीला से जाकर सम समिति के सदस्यों ने महंत को गौरेला थाने लाया और मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है महंत इतने भयभीत हैं कि मीडिया से बात करते वक्त भी रोने लग गए उनका कहना है कि मंदिर के बाहर मैं इनके डर से नहीं निकल पाता हूं मुझे आए दिन हाथ पैर तोड़ देने की धमकी देते हैं पहले भी शिकायत की थी पर मामला दर्ज नहीं हुआ और आज फिर यादव परिवार मंदिर के अंदर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देने पर आतुर हैंConclusion:cg_bls_02_dahshat_avb_CGC10013


वहीं मामले पर गौरेला थाने के एएसआई का कहना है कि कि मैं अभी पदस्थ हुआ हूं इसलिए पुराने शिकायत के बारे में नहीं बता पाऊंगा पर इस मामले में जांच और एफ आई आर दर्ज की जाएगी..

बाइट रज्जे अग्रवाल सदस्य मंदिर समिति ज्वालेश्वरधाम

बाइट महंत ज्ञानेश्वर पुरी महाराज महंत जलेश्वर धाम अमरकंटक

बाइट गेंदलाल साहू एएसआई गोरेला थाना
Last Updated : Sep 8, 2019, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.