ETV Bharat / state

दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

बिलासपुर के चकरभाटा क्षेत्र में बदमाशों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. छड़ और सीमेंट की दुकान में बदमाशों ने छत काटकर गल्ले से करीब एक लाख 75 हजार रुपये पार कर दिए हैं.

Theft case in chakarbhata
चकरभाटा में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 5:08 PM IST

बिलासपुर: चकरभाटा क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक बार फिर छप्पर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. छड़ और सीमेंट की दुकान में बीती रात चोरों ने छत काटकर रास्ता बनाया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और एलईडी को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर गल्ले में रखे करीब 1 लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

दुकान में 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी

सुबह जब दुकान संचालक बबला ओतवानी दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने चकरभाटा पुलिस में केस दर्ज कराया. चोरी की बढ़ती वारदातों से चकरभाटा के व्यापारियों का विश्वास पुलिस से उठने लगा है. क्षेत्र में घटित 12 से ज्यादा चोरी के केसों में पुलिस के हाथ अबतक खाली है.

पढ़ें-कोर्रा जिला सहकारी बैंक से लाखों रुपए के गबन में 13 साल बाद FIR

व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया है कि स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने में तो पीछे है साथ ही नगर में पुलिस पेट्रोलिंग का नामों-निशान नहीं है. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस

चकरभाटा पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से शिकायत पत्र लिया है. जब चोरी के केस में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. पुलिस जांच में जुटी हुई है. अब देखना यह होगा कि चोरी के इस केस को पुलिस कब तक सुलझा पाती है.

बिलासपुर: चकरभाटा क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक बार फिर छप्पर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. छड़ और सीमेंट की दुकान में बीती रात चोरों ने छत काटकर रास्ता बनाया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और एलईडी को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर गल्ले में रखे करीब 1 लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

दुकान में 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी

सुबह जब दुकान संचालक बबला ओतवानी दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने चकरभाटा पुलिस में केस दर्ज कराया. चोरी की बढ़ती वारदातों से चकरभाटा के व्यापारियों का विश्वास पुलिस से उठने लगा है. क्षेत्र में घटित 12 से ज्यादा चोरी के केसों में पुलिस के हाथ अबतक खाली है.

पढ़ें-कोर्रा जिला सहकारी बैंक से लाखों रुपए के गबन में 13 साल बाद FIR

व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया है कि स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने में तो पीछे है साथ ही नगर में पुलिस पेट्रोलिंग का नामों-निशान नहीं है. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस

चकरभाटा पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से शिकायत पत्र लिया है. जब चोरी के केस में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. पुलिस जांच में जुटी हुई है. अब देखना यह होगा कि चोरी के इस केस को पुलिस कब तक सुलझा पाती है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.