बिलासपुर: तखतपुर के केकती गांव में 26 मवेशियों से लदे ट्रक के साथ पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम शाहरुख खान बताया जा रहा है.
यूपी का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर थाने के केकती गांव से पुलिस ने 26 मवेशियों को आरोपी शाहरुख खान से जब्त किया है. आरोपी बूढ़ाखेड़ा क्षेत्र के चिलकहना थाना, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. आरोपी मवेशियों की तस्करी कर रहा था.
मुखबिर से मिली थी सूचना
मुखबिर ने इसकी सूचना तखतपुर थाने में दी, जहां थाना प्रभारी पारस पटेल ने तत्काल टीम बनाकर केकती के लिए रवाना किया. पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी ट्रक को लेकर भाग रहा था. पुलिस ने पीछा करके गाड़ी को रुकवाया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो इसके अंदर 26 मवेशी मिले.
पढ़ें: जशपुर: मवेशी तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से ले जा रहे थे झारखंड
जशपुर से 34 मवेशी हुए थे बरामद
प्रदेश में मवेशियों की तस्करी लगातार जारी है. पिछले महीने ही जशपुर के तपकरा पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में एक्शन लिया था. छत्तीसगढ़ से झारखंड मवेशी तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस ने ट्रक से 34 मवेशियों को बरामद किया था.
डभरा पुलिस की कार्रवाई
तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग छत्तीसगढ़ के डभरा क्षेत्र से मवेशियों को ट्रक में भरकर झारखंड के लोहरदगा ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर फरसाबहार मार्ग पर ईब नदी के पास पुलिस ने ट्रक का इंतजार किया, जिसके बाद चिटका पुल के पास ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. ट्रक में 34 मवेशी बरामद किए गए.