बिलासपुर: सोमवार को बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में अटल जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी शिरकत की. सीएम साय ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद सेनानियों को नमन किया.
सीएम ने अटल जी को किया याद: अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "25 दिसंबर सुशासन दिवस पर मैं आप सभी को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. प्रदेशवासी लंबे समय तक छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखते रहे थे, लेकिन इस सपना को साकार अटल जी ने किया था. उन्होंने साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग कर नए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की और यहां की जनता के लिए विकास के नए रास्ते खोले थे."
शिक्षकों को कमी पूरा करने दिया आश्वासन: बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा जगत से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सुशासन लाने के लिए आप सभी सहयोगी होंगे. जितनी साक्षरता बढ़ेगी, उतना ही सुशासन आएगा. आज यह बताते हुए बहुत दुःख होता है कि शिक्षा के केंद्रों को पर्याप्त स्टाफ नहीं मिल पाया है. इस व्यवस्था को सुधारने और छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. शैक्षणिक संस्थानों में जिस सेटअप या जिन चीजों की आवश्यता है, उन्हें पूरा करने का हम प्रयास करेंगे. सीएम ने शिक्षकों को कमी को पूरा करने की बात भी कही.
5 साल में मोदी की गारंटी पूरा करने किया वादा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' की कहावत को चरितार्थ करने की बात कही. सीएम साय ने पहली कैबिनेट में बीजेपी सरकार द्वारा 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने पर मुहर लगाने की बात कही. उन्होंने 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का वादा किया. साथ ही किसानों को भी किसी बात की चिंता नहीं करने की बात कही. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने व्यायाम शाला, धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र और ज्ञानपथ का भी लोकार्पण किया.