बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के नए फरमान के कारण परीक्षा में शामिल छात्रों को पोस्ट ऑफिस के बाहर घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. नए फरमान के मुताबिक परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को तय समय में कॉलेज के पते पर अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को भेजना होता है, जैसे-जैसे परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं, छात्रों की भीड़ पोस्ट ऑफिस में वैसे-वैसे बढ़ती जा रही है.
लगातार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाए रखने अपील कर रहें हैं, इन सबके बीच ये तस्वीर जो निकलकर सामने आ रही वो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं. छात्रों की मानें तो वे जल्द विश्विद्यालय के इस आदेश को पूरा करना चाहते हैं. लंबे समय के बाद यूजीसी की परीक्षा कंडक्ट कराने के आदेश का पालन करते हुए देशभर के विश्वविद्यालय परीक्षाओं का संचालन कर रहे हैं. बिलासपुर यूनिवर्सिटी के छात्र घर बैठे ही परीक्षा दे रहे हैं. इसके लिए वे सबसे पहले उत्तर पुस्तिकाओं का पीडीएफ तैयार करते हैं और फिर कॉलेज के विभागीय मेल पर उसे तय समय से भेज रहे हैं.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: प्रदेश में मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार के पार, 1002 लोगों की मौत
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का पीडीएफ मिल जाता है. पूरी परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र डाक के माध्यम से अपने उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल को एक साथ कॉलेज के जारी किए गए पते पर भेज रहे हैं. बता दें लाइन में लगे परीक्षार्थियों को किसी भी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के कायदों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने पहुंचे सैकड़ों छात्रों की भीड़ के माध्यम से एक बार फिर कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है.
अब तक का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2 हजार 637 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 790 हो गई है. इनमें से 88 हजार 095 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिनमें से 2 हजार 586 मरीजों को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेशभर में इस समय तक 29 हजार 693 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 1 हजार 2 लोगों की मौत हो चुकी है.