बिलासपुर: वंदेभारत ट्रेन को लेकर जितना क्रेज लोगों में है.उससे कहीं ज्यादा पत्थरबाज इस ट्रेन को निशाना बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ कई इस नई ट्रेन में कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है. एक बार फिर नागपुर से बिलासपुर लौट रही वंदेभारत में पत्थरबाजी हुई है.लेकिन इस बार आरपीएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए पत्थरबाजों को हिरासत में ले लिया.
आरपीएफ ट्रैक के किनारे बस्तियों में कर रही रेकी : पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद आरपीएफ बिलासपुर से नागपुर और नागपुर बिलासपुर के बीच जो लोग रेलवे ट्रैक के किनारे रहते हैं, उन्हें पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम ना दे के लिए लगातार समझाइश दे रही है. आरपीएफ ने पिछले दिनों ट्रैक के किनारे बसे कुछ बस्तियों में जाकर लोगों को इस ट्रेन का महत्व समझाते हुए इसमें पत्थरबाजी को रोकने की अपील की थी. बावजूद इसके अभी इस ट्रेन में पत्थरबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
कहां हुई पत्थरबाजी : नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रोज की तरह रविवार को निर्धारित समय पर रवाना हुई. ट्रेन दोपहर 2:15 बजे कामठी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की गई. पत्थर लगने से कोच सी 6 का कांच टूट गया. घटना की सूचना नागपुर आरपीएफ को दी गई.
गिरफ्त में आए पत्थरबाज :आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, तब जानकारी लगी की गांव के कुछ नाबालिग बच्चों ने ट्रेन में पत्थरबाजी की थी. आरपीएस की टीम ने गांव के आधा दर्जन बच्चों को हिरासत में लिया और बच्चों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. मामले की जानकारी के अनुसार बच्चों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार वाले माफी मांगने और बच्चो को छुड़ाने पहुंच गए. ऐसी हरकत दोबारा नहीं होने के आश्वासन देने के बाद आरपीएफ ने बच्चों को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- भिलाई नगर स्टेशन के पास वंदे भारत में पत्थरबाजी
लगातार हो रही है पत्थरबाजी : मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू होने के बाद से ही इसमें पत्थरबाजी की घटनाएं होने लगी. बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर चलने के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार आम लोग और असामाजिक तत्व पत्थरबाजी कर रहे हैं. जिससे ट्रेन के शीशों को नुकसान हो रहा है.