बिलासपुर: नागपुर से बिलासपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पत्थरबाजी हुई है. इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस में भंडारा के पास रेवराल स्टेशन से बाहर निकलते हुए पत्थरबाजी की गई. पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन के कोच C7 का कांच टूट गया. आरपीएस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपियों की जानकारी आरपीएफ की टीम को नहीं लग पाई और आरपीएफ ने जांच कर मामला कायम कर लिया है. इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत से ही इसमें पत्थरबाजी की जा रही है. लगातार हो रही पत्थरबाजी को रोक पाने में रेल प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, और इधर यात्रियों के लिए भी पत्थरबाजी खतरा बना हुआ है.
तत्काल पहुँची आरपीेएफ की टीम :मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक शुरू की गई है. शुरुआत से ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना हो रही है. मंगलवार को सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से नागपुर पहुँची और दोपहर नागपुर से वापसी के लिए निकली तभी भंडारा स्टेशन के पास किसी शरारती तत्व ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर मारा. इस पत्थरबाजी से ट्रेन के कोच C7 का कांच टूट गया. पत्थरबाजी की घटना की जानकारी ट्रेन स्टाफ ने आरपीएफ को दी. आरपीएफ तत्काल मौके पर पहुंची, तब तक पत्थरबाजी करने वाले शरारती तत्व मौके से फरार हो गए. आरपीएस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन आरोपी की जानकारी आरपीएफ को नहीं हो पाई, तब टीम लोगों को समझाइश देकर वापस लौट गई.
यह भी पढें : Online fraud in Bilaspur: शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी
लगातार हो रही है पत्थरबाजी :वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है. ट्रेन के शुरुआत से ही इसमें पत्थरबाजी की जा रही है. इससे पहले भी लगातार 6 बार पत्थरबाजी हो चुकी है और सातवीं बार मंगलवार को हो गई. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा के इंतजाम तो किए गए हैं लेकिन सारे इंतजाम ट्रेन के अंदर है और ट्रेन के बाहर सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यही वजह है कि हर बार पत्थरबाजी करने वाले आरोपी बच निकलते हैं और आरपीएस हाथ मलती रह जाती है. जिसकी वजह से यात्रियों की जान सांसत में रहती है. कई बार पत्थरबाजी की वजह से यात्री घबरा जाते हैं और आरपीएस केबल जांच की खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है.