बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को अधिक रफ्तार की सुविधा मिलने जा रही है. यात्री अब जोन के एक छोर से दूसरे छोर को कम समय में तय कर पाएंगे. जोन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी चल रही है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने समय से पहले लक्ष्य पूरा कर रचा कीर्तिमान
रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रोड ओवर ब्रिज और रोड अंदर ब्रिज के कई निर्माण कार्यों को भी अंजाम दिया जाएगा. इससे पहले बिलासपुर-नागपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बातें भी जोरशोर से की गई थी, लेकिन यह योजना खटाई में जाता दिख रहा है. 7 साल पहले हुए इस घोषणा को अब तक साकार नहीं किया गया. 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने के लिए विशेष एलएचबी कोच की आवश्यकता होगी, जिसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है.