नई दिल्ली: आज से भारतीय रेल ने 15 जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में 1490 यात्री मौजूद है जो बुधवार को 12 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे.
ट्रेन में बैठे सभी यात्री काफी उत्साहित दिखे, हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लोगों के चेहरे पर शिकन भी दिखी. ट्रेन में बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सभी यात्रियों ने खास ख्याल रखा, इसके साथ ही सभी यात्री मास्क और ग्लब्स में भी नजर आए.
-
#WATCH Special train carrying 1,490 passengers leaves for Bilaspur (Chhattisgarh) from New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/eU6w4DrfwN
— ANI (@ANI) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Special train carrying 1,490 passengers leaves for Bilaspur (Chhattisgarh) from New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/eU6w4DrfwN
— ANI (@ANI) May 12, 2020#WATCH Special train carrying 1,490 passengers leaves for Bilaspur (Chhattisgarh) from New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/eU6w4DrfwN
— ANI (@ANI) May 12, 2020
बता दें कि रेलवे चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है जिसमें अप और डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेनों में सिर्फ AC कोच रखे गए है. ये स्पेशल यात्री ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी. सोमवार 11 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई थी.