गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: शराब के नशे में ड्यूटी करना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोषी आरक्षक को निलंबित कर दिया है. दरअसल, समर्थन मूल्य में धान खरीदी और सीमावर्ती मध्यप्रदेश से धान की आवक रोकने के लिए बनाए गए बेरियर में आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी.
आरक्षक द्वारिका प्रसाद टंडन की ड्यूटी थाना गौरेला के ग्राम गुम्माटोला के अंतरराज्यीय बेरियर में लगाई गई थी. जो ड्यूटी के बाद शराब सेवन कर नशे की हालत में वर्दी पहने हुए मेन रोड के किनारे पड़ा हुआ पाया गया था.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को यदि इनाम दिया जा रहा है, तो ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.