ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: एसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ली बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - SP took officers meeting

मरवाही उपचुनाव को लेकर एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले की पेट्रोलिंग पार्टियों, एमसीपी ड्यूटी, नियंत्रण कक्ष और वायरलेस के अधिकारियों - कर्मचारियों की बैठक ली, साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

SP Suraj Singh Parihar took a meeting of officers in Gaurela Pendra Marwahi
एसपी ने ली अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 1:59 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले की पेट्रोलिंग पार्टियों, एमसीपी ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, नियंत्रण कक्ष और वायरलेस के अधिकारियों-कर्मचारियों की रिस्पॉन्स क्षमता का आकलन करने के लिए अपने कार्यालय में बैठक बुलाई और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए.
एसपी ने कहा कि एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) रात-दिन यातायात प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. चेकिंग करते समय मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की जाए.

SP Suraj Singh Parihar took a meeting of officers in Gaurela Pendra Marwahi
एसपी ने ली अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक

एसपी ने कहा कि पेट्रोलिंग में लगे अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र और भीड़भाड़ वाली जगहों, चौक-चौराहों पर लगातार पेट्रोलिंग कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखें. साथ ही विजुअल-क्रेडिबल पुलिसिंग भी करें. सभी पेट्रोलिंग, एमसीपी एक-दूसरे और कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर उपस्थित हो सकें.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी ने बताया कि एमसीपी और यातायात प्रभारी प्राइवेट वाहनों में लगे सायरन, हूटर, नेम पट्टिका को वाहन से निकलवाकर प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही एमसीपी का अनुपालन करें. एमसीपी में लगे अधिकारी-कर्मचारी समय और जगह बदल-बदल कर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. इस दौरान अवैध रूप से पाई जाने वाली सामग्रियों के संबंध में एफएसटी को पॉइंट देकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: धरमलाल कौशिक के वार पर जयसिंह अग्रवाल का पलटवार

थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी शासकीय मकानों, बिजली खंभों और अन्य शासकीय स्थानों पर चुनाव प्रचार चिन्ह और बैनर-पोस्टर को हटवाएंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा बल लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन, गश्त, फ्लैग मार्च करेंगे, जिससे असामाजिक तत्व अपने मकसद में कामयाब न हो पाएं. एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखेंगे. जबकि ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों पर ज्यादा निगरानी रखी जाएगी, जो मतदान में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के समय अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में ये रहे उपस्थित

एसपी सूरज सिंह परिहार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा स्थायी वारंटी तैयार करके रखें. प्रतिबंधात्मक कानून के तहत कार्रवाई किए गए व्यक्तियों को न्यायालय से बाउंड ओव्हर कराया जाए. साथ ही पेट्रोलिंग पार्टियों को टर्न अराउंड टाइम और रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, गौरेला थाना प्रभारी, पेंड्रा चौकी प्रभारी और कोटमी थाने के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर एसपी सूरज सिंह परिहार ने जिले की पेट्रोलिंग पार्टियों, एमसीपी ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, नियंत्रण कक्ष और वायरलेस के अधिकारियों-कर्मचारियों की रिस्पॉन्स क्षमता का आकलन करने के लिए अपने कार्यालय में बैठक बुलाई और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए.
एसपी ने कहा कि एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) रात-दिन यातायात प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. चेकिंग करते समय मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की जाए.

SP Suraj Singh Parihar took a meeting of officers in Gaurela Pendra Marwahi
एसपी ने ली अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक

एसपी ने कहा कि पेट्रोलिंग में लगे अधिकारी-कर्मचारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र और भीड़भाड़ वाली जगहों, चौक-चौराहों पर लगातार पेट्रोलिंग कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखें. साथ ही विजुअल-क्रेडिबल पुलिसिंग भी करें. सभी पेट्रोलिंग, एमसीपी एक-दूसरे और कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर उपस्थित हो सकें.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी ने बताया कि एमसीपी और यातायात प्रभारी प्राइवेट वाहनों में लगे सायरन, हूटर, नेम पट्टिका को वाहन से निकलवाकर प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही एमसीपी का अनुपालन करें. एमसीपी में लगे अधिकारी-कर्मचारी समय और जगह बदल-बदल कर पॉइंट लगाएंगे और वाहनों की चेकिंग करेंगे. इस दौरान अवैध रूप से पाई जाने वाली सामग्रियों के संबंध में एफएसटी को पॉइंट देकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: धरमलाल कौशिक के वार पर जयसिंह अग्रवाल का पलटवार

थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी शासकीय मकानों, बिजली खंभों और अन्य शासकीय स्थानों पर चुनाव प्रचार चिन्ह और बैनर-पोस्टर को हटवाएंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा बल लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन, गश्त, फ्लैग मार्च करेंगे, जिससे असामाजिक तत्व अपने मकसद में कामयाब न हो पाएं. एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखेंगे. जबकि ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों पर ज्यादा निगरानी रखी जाएगी, जो मतदान में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के समय अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में ये रहे उपस्थित

एसपी सूरज सिंह परिहार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा स्थायी वारंटी तैयार करके रखें. प्रतिबंधात्मक कानून के तहत कार्रवाई किए गए व्यक्तियों को न्यायालय से बाउंड ओव्हर कराया जाए. साथ ही पेट्रोलिंग पार्टियों को टर्न अराउंड टाइम और रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, गौरेला थाना प्रभारी, पेंड्रा चौकी प्रभारी और कोटमी थाने के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.