बिलासपुर : जिले में बढ़ते क्राइ गतिविधियों को देख बिलासपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. शुक्रवार को एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.
एसपी के आदेश पर अलग-अलग थाने में 100 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को थाने में बुलाकर सख्त हिदायत दी गई. इसके अलावा एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करने, चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में लगातार गश्त करने की भी हिदायत दी है.
![Class of criminals in police stations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-02-sp-baithak-cgc10065_19062020233117_1906f_1592589677_324.jpg)
पढ़ें:-अरपा सौंदर्यीकरण: गोंड़पारा बस्ती से हटाया जा रहा अवैध कब्जा, लोगों ने किया विरोध
इस बैठक में एसपी प्रशांत अग्रवाल के अलावा एएसपी ओपी शर्मा, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी आरएन यादव, सीएसपी निमेश बरैया, सीएसपी निमिषा पाण्डेय, सीएसपी सुनील डेविड, टीआई शीतल सिदार, टीआई कलीम खान, टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार, टीआई शनिप रात्रे, टीआई परिवेश तिवारी, टीआई प्रदीप आर्य, टीआई यूएन शांत कुमार, टीआई रविन्द्र यादव और अन्य मौजूद रहे.