ETV Bharat / state

Bilaspur बहू की मदद करना सास को पड़ा भारी, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट - कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम करका

बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी ने सिर्फ इस बात से गुस्सा होकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि उसकी मां ने उसकी पत्नी की बीमारी के लिए मदद की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

son killed his mother with Axe in Bilaspur
बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 11:31 PM IST

बिलासपुर: कोटा थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू ने बताया कि "उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि, कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम करका के शगुन दास मानिकपुरी ने अपने ही मां की हत्या कर दी है. जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतिका कुंजमती का शव घर के आंगन में मिला. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पत्नी के इलाज को लेकर हुआ विवाद: आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को चंद घंटों में ही पकड़ लिया. आरोपी शगुन दास मानिकपुरी से पुलिस ने हत्या के संबंध में पूछताछ की. आरोपी युवक ने बताया कि "उसकी पत्नी सुमित्रा मानिकपुरी को शुगर की बीमारी है. जिसका इलाज कराने के लिए युवक की मां ने अपने पैर के पायल, जेवर और माला को बेचा है. मां ने बेटे की पत्नी सुमित्रा को 7000 रूपये उसके मायके ग्राम खरगहना में भिजवाया." इसी बात को लेकर युवक अपनी मां से नाराज था."

यह भी पढ़ें: bilaspur: गड्ढे में गिरकर बुजुर्ग की मौत मामले में केस दर्ज

टंगिया से अपनी मां के सिर पर किया वार: आरोपी युवक ने बताया कि "वह अपनी पत्नी का इलाज कराना नहीं चाहता था. क्योंकि वह इलाज कराने के बावजूद खान-पान में परहेज नहीं करती थी. जिसके कारण उसकी स्थिति में कोई प्रकार सुधार नहीं होता था. उसके कमाई के पैसे पत्नी के इलाज में खर्च हो रहे थे." इसी बात को लेकर आरोपी बेटे की अपनी मां से पैसे के लेन देन को लेकर बहस हो गई. शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर टांगी से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. कोटा थाना पुलिस ने आरोपी शगुन दास मानिकपुरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर: कोटा थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू ने बताया कि "उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि, कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम करका के शगुन दास मानिकपुरी ने अपने ही मां की हत्या कर दी है. जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतिका कुंजमती का शव घर के आंगन में मिला. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पत्नी के इलाज को लेकर हुआ विवाद: आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को चंद घंटों में ही पकड़ लिया. आरोपी शगुन दास मानिकपुरी से पुलिस ने हत्या के संबंध में पूछताछ की. आरोपी युवक ने बताया कि "उसकी पत्नी सुमित्रा मानिकपुरी को शुगर की बीमारी है. जिसका इलाज कराने के लिए युवक की मां ने अपने पैर के पायल, जेवर और माला को बेचा है. मां ने बेटे की पत्नी सुमित्रा को 7000 रूपये उसके मायके ग्राम खरगहना में भिजवाया." इसी बात को लेकर युवक अपनी मां से नाराज था."

यह भी पढ़ें: bilaspur: गड्ढे में गिरकर बुजुर्ग की मौत मामले में केस दर्ज

टंगिया से अपनी मां के सिर पर किया वार: आरोपी युवक ने बताया कि "वह अपनी पत्नी का इलाज कराना नहीं चाहता था. क्योंकि वह इलाज कराने के बावजूद खान-पान में परहेज नहीं करती थी. जिसके कारण उसकी स्थिति में कोई प्रकार सुधार नहीं होता था. उसके कमाई के पैसे पत्नी के इलाज में खर्च हो रहे थे." इसी बात को लेकर आरोपी बेटे की अपनी मां से पैसे के लेन देन को लेकर बहस हो गई. शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर टांगी से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. कोटा थाना पुलिस ने आरोपी शगुन दास मानिकपुरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.