गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ महामारी की चपेट में आए लोग, उनके रोते-बिलखते परिजन और लाशें दिख रही हैं. इधर ऐसे वक्त में भी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. ऑक्सीजन की कमी और लापरवाही का ठीकरा पार्टियां एक-दूसरे पर फोड़ रही हैं. हालांकि इस संकट की घड़ी में कई लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए दूसरों के काम आ रहे हैं. इस कठिन परिस्थति में मदद के लिए अनेकों हाथ बढ़े हैं. इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के संरक्षण में बनी निःस्वार्थ सेवा अनाज बैंक समिति गरीबों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. कोरोना काल में ये समिति गरीबों को मुफ्त राशन और एम्बुलेंस के साथ ही ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है.
हीरानार की बुधरी ताती ने समाज सेवा के लिए दिया पूरा जीवन, मिलेगा वीरनी पुरस्कार
250 जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा चुके हैं राशन
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में समाज के गरीब और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं. इन हालातों को देखते हुए निःस्वार्थ सेवा समिति ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की. जिसके तहत दो एम्बुलेंस का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है, साथ ही समिति ने पिछले कुछ दिनों में लगभग 250 जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुंचाया है.
समिति ने की 20 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
समिति के सदस्य और नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने बताया कि जिले के समस्त समाजसेवियों के सहयोग से निःस्वार्थ सेवा अनाज समिति का गठन किया गया है. इसका उद्देश्य इस कोरोना महामारी के दौर में परेशान लोगों की मदद करना है. समिति ने 20 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की है, जो अगले दो दिनों में जिलेवासियों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी. समिति का लक्ष्य उन सभी लोगों तक अपनी सेवा पहुंचाना है, जो कोरोना की इस दूसरी लहर से परेशान हैं.
निःशुल्क सेवा समिति के सदस्य और सहयोगकर्ता इस काम में बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राकेश जालान ने कहा कि इस समिति के किसी भी सदस्य के मोबाइल नंबर पर फोन करने पर जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, राशन और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी.