बिलासपुर: गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में मौसम के साफ होते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने 5.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया है.
लुढ़कते तापमान और शीतलहर ने जनजीवन पर भी असर डाला है. लोग दिन में गर्म कपड़े और मफलर का सहारा लेकर ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटे है. तो वहीं शाम होते ही लोग अलाव का सहारा लेकर घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं.
15 जनवरी तक तापमान में वृद्धि होगी: मौसम विभाग
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बिगड़ा था लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और आगे 15 जनवरी तक तापमान में वृद्धि होगी साथ ही शीतलहर से राहत मिलेगी.