बिलासपुर: तखतपुर में चोरों ने बुधवार रात लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है. चोरों ने पान मसाला के साथ ही अन्य दुकानों को निशाना बनाया है. दरअसल तखतपुर के नोतन टेकवानी की मेन रोड हाई स्कूल के पास पान मसाला की दुकान है, जहां वो 22 फरवरी की देर रात दुकान बंद कर वापस अपने घर चला गया था. अगले दिन सुबह जब 3 बजे वह उठा और अपने मोबाइल फोन पर दुकान में लगे सीसीटीवी का ऑनलाइन फुटेज चेक किया. दुकान के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति दिखा.
दुकान में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझाया, नगदी के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
सेंधमारी करके चोरी की घटना को दिया अंजाम: ऑनलाइन फुटेज देखने के बाद संचालक तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचा. वहां पाया कि चोर दुकान की दीवार तोड़कर अंदर रखे अलग अलग सामान के साथ नगद सिक्के 15 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया था. दुकान के सीसीटीवी कैमरे पर चोर नजर आ रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. घटना की रिपोर्ट तखतपुर थाने मे दर्ज कराई गई है. पुलिस जुर्म दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर कर रही है.
पिछले दो साल के भीतर दुकान में कई बार हुई चोरी: तखतपुर के वार्ड नंबर 12 में नोतन की दुकान में पिछले 2 वर्ष के दौरान चोरों ने 4 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हर बार चोरी करते समय चोर दुकान में सिर्फ गुटखा और सिगरेट को ही टारगेट करता है. हर बार की तरह पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया जाता है. जनवरी 2023 में दुकान में चोरी हुई थी. इस मामले का पुलिस खुलासा कर पाती इससे पहले यहां से 50 कदम दूर महादेव स्टोर में 15 दिन पहले चोरी हो गई. इस बार की चोरी पांचवीं चोरी बताई जा रही है. पांचों चोरी में लगभग 12 लाख रुपए से अधिक का पान मसाला चोरी होने का दावा किया जा रहा है.
सुरक्षा को लेकर व्यापारी संघ करेगा बैठक: लगातार हो रही चोरियों के विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारी महासंघ ने बैठक भी रखी गई है. संघ का कहना है कि "सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर ने जब चोरी की है तब वह हर बार कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, पर अब तक पुलिस को इस चोर के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे उसके हौसले बुलंद हैं."