ETV Bharat / state

बिलासपुर: रतनपुर का कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस - रतनपुर पुलिस

रतनपुर पुलिस ने कुख्यात लुटेरे यशवंत सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. यशवंत सोनी के खिलाफ थाने में ठगी, मारपीट और लूट के कई मामले दर्ज है. लोगों में उसका खौफ खत्म करने पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला.

robber Yashwant Soni
कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:16 PM IST

बिलासपुर/कोटा: रतनपुर के कुख्यात लुटेरे दद्दू उर्फ यशवंत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में उसका जुलूस भी निकाला. कुख्यात यशवंत सोनी के गैंग की दहशत पूरे इलाके में है. खुंटाघाट, राम टेकरी, कलमीटार दारु भट्टी से लेकर मरहीमाता तक यशवंत गैंग के लोग सट्टा खिलाते है.यशवंत सोनी के खिलाफ थाने में ठगी, मारपीट और लूट के कई मामले दर्ज है.

रतनपुर का कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

कुछ दिन पहले हुई लूट के केस में पुलिस को यशवंत सोनी की तलाश थी. 23 नवंबर को पचपेड़ी में रहने वाले चंद्रशेखर को भी जुए के खेल में फंसा कर यशवंत सोनी ने उससे 4 हजार लूट लिए थे. यशवंत सोनी का गैंग इसी तरह लोगों को जुआ के खेल में फंसा लेता था, फिर हारने की स्थिति में उनसे नकद रकम, मोबाइल, घड़ी, पर्स और क्रेडिट कार्ड लूट लेता था.

पढ़ें-महासमुंद के व्यापारी से राजधानी में चाकू की नोक पर लूट

लोगों में खौफ खत्म करने निकाला गया जुलूस

यशवंत सोनी को गिरफ्तार करने के बाद रतनपुर में उसका खौफ खत्म करने की सोच के साथ उसका जुलूस निकाला गया. रतनपुर थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जुलूस निकालकर आम लोगों को संदेश दिया कि ऐसे अपराधियों से खौफ खाने की कोई जरूरत नहीं है. लोग डर के कारण इसकी शिकायत नहीं करते थे. इसी का फायदा यह गैंग उठाता रहा है. हालांकि, पुलिस ने यशवंत सोनी को गुंडा लिस्ट में डाल कर कार्रवाई की थी, लेकिन फिर भी गैंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही थी. यशवंत सोनी के ही साथी श्याम को भी पुलिस ने एक केस में 4 दिन पहले जेल भेजा है.

बिलासपुर/कोटा: रतनपुर के कुख्यात लुटेरे दद्दू उर्फ यशवंत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में उसका जुलूस भी निकाला. कुख्यात यशवंत सोनी के गैंग की दहशत पूरे इलाके में है. खुंटाघाट, राम टेकरी, कलमीटार दारु भट्टी से लेकर मरहीमाता तक यशवंत गैंग के लोग सट्टा खिलाते है.यशवंत सोनी के खिलाफ थाने में ठगी, मारपीट और लूट के कई मामले दर्ज है.

रतनपुर का कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

कुछ दिन पहले हुई लूट के केस में पुलिस को यशवंत सोनी की तलाश थी. 23 नवंबर को पचपेड़ी में रहने वाले चंद्रशेखर को भी जुए के खेल में फंसा कर यशवंत सोनी ने उससे 4 हजार लूट लिए थे. यशवंत सोनी का गैंग इसी तरह लोगों को जुआ के खेल में फंसा लेता था, फिर हारने की स्थिति में उनसे नकद रकम, मोबाइल, घड़ी, पर्स और क्रेडिट कार्ड लूट लेता था.

पढ़ें-महासमुंद के व्यापारी से राजधानी में चाकू की नोक पर लूट

लोगों में खौफ खत्म करने निकाला गया जुलूस

यशवंत सोनी को गिरफ्तार करने के बाद रतनपुर में उसका खौफ खत्म करने की सोच के साथ उसका जुलूस निकाला गया. रतनपुर थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जुलूस निकालकर आम लोगों को संदेश दिया कि ऐसे अपराधियों से खौफ खाने की कोई जरूरत नहीं है. लोग डर के कारण इसकी शिकायत नहीं करते थे. इसी का फायदा यह गैंग उठाता रहा है. हालांकि, पुलिस ने यशवंत सोनी को गुंडा लिस्ट में डाल कर कार्रवाई की थी, लेकिन फिर भी गैंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही थी. यशवंत सोनी के ही साथी श्याम को भी पुलिस ने एक केस में 4 दिन पहले जेल भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.